Bigg Boss 14 : राखी सावंत ने गिराया राहुल का बच्चा
बिग बॉस 14 का ये सीज़न खत्म होने में अब बस तीन दिन बाकी हैं और राखी सावंत का एंटरटेनमेंटे अभी भी जारी है। राखी सवांत ने भले ही इस सीज़न में बतौर चैलेंजर बीच में एंट्री ली थी। लेकिन अपने गेम और एंटरटेनमेंट से राखी कई नए और पुराने कंटेस्टेंट पर भारी पड़ीं इसलिए वो आज फिनाले की रेस में खड़ी हैं।
दर्शकों ने पूरे सीज़न राखी को खूब पसंद किया, बीच में एक्ट्रेस ने कुछ ऐसी हरकतें भी कीं जो सबको नागवार गुज़रीं, लेकिन राखी ने अपनी गलती मानते हुए सबका मनोरंजन जारी रखा।अब आज राखी सवांत, राहुल वैद्य के साथ मटरगश्ती करने वाली हैं।
कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर आज के एपिसोड का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें राखी ने अपने हाथ में एक जैकेट पकड़ रखी है, जिसे वो अपना और राहुल का बेटा बुला रही हैं। राखी ने जैकेट को तौलिया से इस तरह ढका हुआ है जैसे मानो वो सच में कोई बच्चा ही है। वीडियो में दिख रहा है कि राखी उस ‘बच्चे’ को लेकर गार्डन में घूमते हुए गाना गा रही हैं।
इसके बाद वो राहुल से कहती हैं ‘तुम मेरे साहिबा हो ये तुम्हारा बेटा है’। राहुल उनसे दूर भागते हुए कहते ‘मैं कोई तेरा साहिबा नहीं हूं और ये मेरा बेटा नहीं है’। इसके बाद राखी कहती हैं ‘ये तुम्हारा ही बेटा है तुम भूल रहे हो, मैं तमुको घुमाने ले गई थी’। इसके बाद राहुल मस्ती-मस्ती में नशेड़ी की एक्टिंग करते हैं और कहते हैं ‘ये किस का बेटा है जिसे तू मेरे सिर पर मड़ रही है’। इसके दोनों फनी बातचीत करते हैं तभी राखी के हाथ से जैकेट खुलकर फिसल जाती है। राखी के हाथ से ‘बच्चा’ गिरने पर राहुल कहते हैं ‘बिल्कुल बाप पर गया है कहीं भी गिर जाता है’।
Keep up with what Is Happening!