Bigg Boss 16: इस हैंडसम हंक पर दिल हार बैठी हैं Manya Singh! खुद निमृत के सामने ब्यूटी क्वीन ने किया खुलासा

Bigg Boss 16: इस हैंडसम हंक पर दिल हार बैठी हैं Manya Singh! खुद निमृत के सामने ब्यूटी क्वीन ने किया खुलासा

दरअसल, रविवार को जो एपिसोड प्रसारित हुआ, उसमें शेखर सुमन का स्पेशल सेग्मेंट रखा गया था. इस दौरान मान्या सिंह को शेखर सुमन ने सलाह दी कि कुछ ऐसा करें जिससे गेम में वापस लौट आएं.

सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का जबसे आगाज हुआ है, आए दिन एक नया हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में पूरे हफ्ते काफी हलचल और विवाद दिखाई देता है, जिसका हिसाब-किताब होता है वीकएंड पर. बीती रात का एपिसोड दर्शकों के लिए काफी हंगामेदार रहा. शो के शुरुआत से ही अर्चना गौतम दर्शकों को एंटरटेन करती हुई नजर आ रही हैं, तो वहीं मान्या सिंह लगता है शो में कहीं गुम सी हो गई हैं.

दरअसल, रविवार को जो एपिसोड प्रसारित हुआ, उसमें शेखर सुमन का स्पेशल सेग्मेंट रखा गया था. इस दौरान मान्या सिंह को शेखर सुमन ने सलाह दी कि कुछ ऐसा करें जिससे गेम में वापस लौट आएं.

इतना ही नहीं शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने तो यहां तक कहा कि आप खुद मिस इंडिया रह चुकी हैं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि देश आपको मिस कर रहा है. इससे पहले मान्या को अर्चना (Archana) भी सलाह दे चुकी हैं कि खेल में अगर बने रहता है तो कुछ करती रहें, अगर श्रीजिता जैसा कंटेस्टेंट शो से बाहर हो सकता है तो अगला नंबर हमारा भी हो सकता है. अर्चना को अगले ही दिन गार्डन एरिया में मान्या के बारे में फालतू बातें करते हुए देखा गया, टीना (Tina Datta) ने इस दौरान मान्या का बचाव भी किया लेकिन जब अर्चना की फालतू बातों को सुन मान्या मुस्कुरा रही थीं तो टीना को काफी बुरा लगा.

मान्या ने निमृत से कही दिल की बात

मान्या से टीना ने कहा कि वो उन्हें सपोर्ट कर रही हैं और वो उन पर हंस रही हैं. टीना की बात सुन मान्या कहती हैं कि  मैंने किसी से भी नहीं कहा कि कोई मेरे पक्ष में बात करे. उसके बाद मान्या को देखा जाता है कि वो अर्चना को फटकार लगाती हैं, तब अर्चना जवाब देते हुए कहती हैं कि आज मान्या को कंटेंट मिल गया है. रविवार के एपिसोड में मान्या ने खुद से जुड़ा एक बड़ा खुलासा भी किया. निमृत से मान्या ने कहा कि गौतम को सौंदर्या लाइक करती हैं, लेकिन वो खुद गौतम को बहुत पसंद करती हैं. किसी को भी उन्होंने ये बात नहीं बताई क्योंकि सबको ऐसा ना लगने लगे कि वो सौंदर्य से जल रही हैं.

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news