Bigg Boss 16: राशन चुराने को लेकर गोरी नागोरी पर भड़के साजिद खान, गुस्से में कह डाली यह बात

बीते दिनों सलमान खान से मिली फटकार के बाद से ही साजिद शो में दिखने और इंवॉल्व होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच लेटेस्ट एपिसोड में साजिद खान गोरी नागोरी पर भड़कते नजर आए।
Bigg Boss 16: राशन चुराने को लेकर गोरी नागोरी पर भड़के साजिद खान, गुस्से में कह डाली यह बात

टेलीविजन के चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन में दर्शकों को हर दिन हंगामे देखने को मिल रहे हैं। यह शो शुरुआत से ही विवादों में बना हुआ है। ऐसे में इस सीजन नजर आ रहे कंटेस्टेंट्स के बीच भी जारी विवाद भी शो को लगातार सुर्खियों में बनाए रखा है। शो के इस सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे साजिद खान को लेकर भी काफी समय से कई विवाद सामने आ रहे हैं। इसी बीच घर के अंदर साजिद खान एक बार फिर गुस्सैल अंदाज में नजर आए।

सोमवार को प्रसारित हुए एपिसोड में साजिद खान और गोरी नागोरी के बीच बहस बाजी देखने को मिली। इस दौरान साजिद खान का गुस्सा देखने लायक रहा।

बीते दिनों सलमान खान से मिली फटकार के बाद से ही साजिद शो में दिखने और इंवॉल्व होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच लेटेस्ट एपिसोड में साजिद खान गोरी नागोरी पर भड़कते नजर आए। सोमवार के एपिसोड में साजिद खान ने ना सिर्फ गोरी पर गंभीर आरोप लगाए बल्कि गुस्से में उन्हें धमकी तक दे डाली।

साजिद खान ने गोरी पर आरोप लगाया कि वह उनके कमरे का खाना चुराकर घर के बाकी सदस्यों को बांट रही हैं। इस पर गोरी नागोरी साजिद के इस आरोप को बेबुनियाद बताते नजर आईं। दरअसल, गोरी ने अपने कमरे में से थोड़ा बेसन सौंदर्या को दे दिया था, जिस पर साजिद खान गोरी पर नाराज नजर आए। उनका कहना था कि गोरी उनकी सहमति के बिना चोरी-छिपे सबको खाने का सामान दे रही हैं। वहीं, अपना पक्ष रखते हुए गोरी कहती हैं कि वह उनका भी कमरा है और उन्होंने एमसी स्टैन को बताकर सौंदर्या को सामान दिया था। लेकिन गोरी की हरकत से नाराज साजिद उनकी बात सुनने को तैयार ही नहीं थे और गुस्से में उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाते दिखे।

साजिद का गुस्सा देख गोरी कहती है कि अगर साजिद को उनसे दिक्कत है तो वह अपना कमरा बदल लेंगी, लेकिन साजिद कहते हैं कि तुम अभी अपना कमरा बदल लो। इतना ही नहीं वह इस दौरान गोरी को धमकी देते हुए कहते हैं कि मुझसे जबान मत लड़ाना, तुम मुझे जानती नहीं हो। साथ ही वह गुस्से में कहते हैं कि वह घर का सारा सामान फेंक देंगे। इसके बाद वह कमरे में जाकर खाने की चीजें फेंकने की कोशिश करते भी नजर आए। हालांकि इस दौरान शिव ने उन्हें किसी तरह रोका और सामान फेंकने से बचा लिया।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news