Bigg Boss 16: सुंबुल तौकीर और शालीन भनोट की दोस्ती में आई दरार, एक्टर ने गुस्से में बोल दी ये बात

बता दें कि बिग बॉस के घर से पहला एलिमिनेशन श्रीजिता डे का हो चुका है और अब शो आगे बढ़ने के साथ ही अन्य सदस्यों को भी नॉमिनेट किया जाना शुरू हो चुका है।
Bigg Boss 16: सुंबुल तौकीर और शालीन भनोट की दोस्ती में आई दरार, एक्टर ने गुस्से में बोल दी ये बात

बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है, जिसमें कई रिश्ते बनते हैं, तो प्रतिस्पर्धा में जबरदस्त बहस भी देखने को मिलती है। इस समय 'बिग बॉस 16' में भी खूब हंगामा देखने को मिल रहा है। हर गुजरते दिन के साथ घरवालों के बीच नोंकझोंक बढ़ती जा रही है। घर के कई सदस्यों पर नॉमिनेशन की तलवार लटकना शुरू हो गई है। ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। अब आगामी एपिसोड में शालीन और सुंबुल की दोस्ती में दरार  देखने को मिलेगी। बिग बॉस के आगामी एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है, जिसमें दोनों में जबरदस्त बहस भी होती दिखाई दे रही है।

साझा किए गए प्रोमों में देखा जा सकता है कि सुंबुल तौकीर, शालीन के उनके लिए स्टैंड न लेने से काफी खफा है और वह कहती हैं कि तुमने एक बार भी नहीं कहा कि मुझे सेफ करना चाहिए, इस पर शालीन कहते हैं..."तुम्हें पता है न मैं तुम्हारे लिए खड़ा रहूंगा"। इसके बावजूद सुंबुल समझने के लिए तैयार नहीं होती हैं। इस पर शालीन को गुस्सा आ जाता है और वो कहते हैं "अबे ऐड़ी तेरे को समझ में नहीं आ रहा...मुझे आपकी जरूरत नहीं"।

बता दें कि बिग बॉस के घर से पहला एलिमिनेशन श्रीजिता डे का हो चुका है और अब शो आगे बढ़ने के साथ ही अन्य सदस्यों को भी नॉमिनेट किया जाना शुरू हो चुका है। हाल ही में बिग बॉस ने खिलाड़ियों को सामने हॉरर नॉमिनेशन टास्क इंट्रोड्यूज किया गया था, जिसमें उन्हें जोड़ों में ये तय करना था कि कौन से दो लोग होंगे जिनमें एक नॉमिनेशन के लिए होगा और दूसरा खिलाड़ियों चुनेगा।

इस टास्क में गौतम और सुंबुल ने अब्दू रोजिक को नॉमिनेट किया। अब्दू ने इस बात पर कोई रिएक्शन नहीं दिया लेकिन बाद में उन्होंने अपने दोस्तों के पास जाकर बताया कि सुंबुल और प्रियंका उनकी दुश्मन बन चुकी हैं। जिस पर अब्दू के साथ ही बाकी लोग भी काफी इमोशनल नजर आए।

बता दें कि सलमान को डेंगू होने के बाद वीकएंड का वार और दिवाली एपिसोड करण जौहर ने होस्ट किया था। फिलहाल अब भाईजान रिकवर कर रहे हैं और उम्मीद है कि आने वाले एपिसोड में वह एक बार फिर से बिग बॉस की कमान संभालते दिखाई देंगे।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news