BJP नेता सोनाली फोगाट की हुई Bigg Boss 14 में एंट्री, पीली साड़ी में ऐसे आईं नजर
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में बीजेपी नेता और मशहूर टिकटॉकर सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की एंट्री हुई है। उनकी एंट्री से जुड़ी फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) इन दिनों हर हफ्ते टीवी की दुनिया में धूम व धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। अब बिग बॉस 14 में BJP नेता और मशहूर टिकटॉकर सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की एंट्री हुई है। एंट्री से जुड़ी फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। सभी घर वाले भी सोनाली फोगाट के स्वागत के लिए घर में एक साथ दिखाई दे रहे हैं।
बिग बॉस 14 के फैनपेज कहा गया कि सोनाली फोगाट सोमवार या मंगलवार के एपिसोड में बिग बॉस के घर में कदम रखते हुए दिखाई देंगी। बता दें कि सोनाली फोगाट ने टिकटॉक पर अपने वीडियो को लेकर काफी लोकप्रियता हासिल की थी। इसके अलावा उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट से चुनाव भी लड़ा था।
Keep up with what Is Happening!