
टीवी जगत का लोकप्रिय अभिनेत्री गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी अपनी शादी के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई हैं। आए दिन वह सोशल मीडिया पर अपने पति संग कुछ रोमांटिक तस्वीरें साझा करती रहती हैं। कभी-कभी देवोलीना अपनी तस्वीरों की वजह से ट्रोल्स का शिकार भी हो जाती हैं। हाल ही में, देवोलीना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पति शाहनवाज के साथ होली खेलते हुए वीडियो साझा किया है।
सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो
देवोलीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस संग अपनी निजी जिंदगी से जुड़े अपडेट देती रहती हैं। आज होली मनाते हुए देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपने पति शाहनवाज के साथ होली खेलती नजर आ रही हैं। यही नहीं, वीडियो में देवोलीना अबीर और गुलाल के साथ फूलों की होली भी खेलते नजर आ रहे हैं।
यूथ को समझनी होगी यह बात
वीडियो साझा कर देवोलीना ने कैप्शन में लिखा, 'हमारी तरफ से आप सभी को हैप्पी होली। सावधानी के साथ होली खेलिए और भगवान आप सभी को खुश रखे।' इससे पहले देवोलीना ने अपनी शादी के लेकर भी पोस्ट किया था और लिखा, 'मैं चाहती हूं कि यूथ इस बात को समझे कि सिर्फ एक खास दिन के लिए पैसे लुटाना और दुनियाभर का दिखावा करना बस एक बेवकूफी है। यह दिन आपके परिवार के आशीर्वाद मिलने से ही खास बनता है। आपके दोस्त आपके साथ होते हैं और आप एक परफेक्ट इंसान के साथ शादी करते हैं। हां हमने सारी रस्में की और हमें सच में बहुत मजा आया।'
फैंस ने लुटाया खूब प्यार
देवोलीना की इस वीडियो को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, बेहद सादगी से भरी होली खेली आपने। सच में आप दोनों को साथ देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, कितनी प्यारी जोड़ी है, उससे भी ज्यादा इनकी बातें प्यारी है। देवोलीना ने यूथ को बहुत ही सही मैसेज दिया है।
Keep up with what Is Happening!