Deepika Singh ने 'बेशरम रंग' पर किया डांस, यूजर्स बोले- 'संध्या बहू मर्यादा भूल रही हो...'

वीडियो में दीपिका सिंह में ग्रे कलर की ड्रेस पहनकर 'बेशरम रंग' पर डांस करती दिखीं। इसके अलावा उन्होंने दीपिका पादुकोण के स्टेप्स भी कॉपी करने का प्रयास किया।
Deepika Singh ने 'बेशरम रंग' पर किया डांस, यूजर्स बोले- 'संध्या बहू मर्यादा भूल रही हो...'

छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा दीपिका ने सीरियल 'दीया और बाती हम' में संध्या बींदणी के किरदार से अपनी पहचान बनाई। अपने किरदार और अभिनय के चलते आज वह घर-घर में पहचानी जाती हैं। दीपिका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो और वीडियो साझा करती हैं। हाल ही में उन्होंने दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान के गाने 'बेशरम रंग' पर डांस करते हुए वीडियो साझा किया।

बेशरम रंग पर दीपिका ने साझा किया वीडियो

वीडियो में दीपिका सिंह में ग्रे कलर की ड्रेस पहनकर 'बेशरम रंग' पर डांस करती दिखीं। इसके अलावा उन्होंने दीपिका पादुकोण के स्टेप्स भी कॉपी करने का प्रयास किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि लंबे समय बाद मेरा बिना तैयारी किया हुआ ट्रेंडिंग रील, सिर्फ इस गाने के प्यार के लिए।

यूजर्स ने किए फनी कमेंट्स
दीपिका के इस वीडियो पर यूजर्स के कमेंट्स की लाइन लग गई। ज्यादातर यूजर्स उन्हें इस डांस के लिए छेड़ते और मस्ती मजाक करते नजर आए। एक यूजर ने लिखा, 'भाबो को कोई तो बुलाओ'। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- संध्या बहू अपनी मर्यादा भूल रही हो। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि आप एक्टर अच्छी हो, लेकिन आपको डांस नहीं आता है। फैंस लगातार फनी कमेंट्स कर रहे हैं।

'दीया और बाती हम' से बनाई अपनी पहचान
दीपिका सिंह दिल्ली की रहने वाली हैं। उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन मार्केटिंग में मास्टर्स किया था। दीपिका ने साल 2011 में दीया और बाती हम सीरियल से एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत की। इस सीरियल से उन्हें काफी शाेहरत मिली। साल 2014 में उन्होंने रोहित राज गोयल से शादी की थी।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news