Indian Idol 13 Winner: अयोध्या के ऋषि सिंह ने जीता इंडियन आइडल 13 का खिताब, SONY के साथ रिकॉर्डिंग का कॉन्ट्रैक्ट भी मिला

इंडियन आइडल 13 ट्रॉफी के अलावा, ऋषि सिंह को जीतने के लिए 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक मारुति सुजुकी एसयूवी कार मिली।
Indian Idol 13 Winner: अयोध्या के ऋषि सिंह ने जीता इंडियन आइडल 13 का खिताब, SONY के साथ रिकॉर्डिंग का कॉन्ट्रैक्ट भी मिला

‘इंडियन आइडल 13’ के विनर का ऐलान हो गया है। ऋषि सिंह इस सीजन के विनर बने, वहीं देवोस्मिता राय फर्स्ट रनरअप रहीं। फिनाले में ऋषि सिंह के अलावा टॉप लायन प्रतियोगियों में देवोस्मिता के अलावा चिराग कोतवाल, बिदिप्त चक्रवर्ती, शिवम सिंह और सोनाक्षी कर थे। 

इन सभी में ट्रॉफी के लिए कड़ा मुकाबला था। लेकिन ऋषि सिंह ने सभी को पछाड़ते हुए ‘इंडियन आइडल 13’ की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

इंडियन आइडल 13 ट्रॉफी के अलावा, ऋषि सिंह को जीतने के लिए 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक मारुति सुजुकी एसयूवी कार मिली। 

इसके अलावा ऋषि सिंह को सोनी म्यूजिक इंडिया के साथ रिकॉर्डिंग का कॉन्ट्रैक्ट भी मिला है। नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया ‘इंडियन आइडल 13’ को जज कर रहे थे। जबकि आदित्य नारायण होस्ट थे।

ऋषि सिंह अयोध्या, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और उन्हें गाने लिखना और गाना हमेशा से पसंद रहा है। ऋषि सिंह ने शो में कहा कि वह अपने माता-पिता की असली संतान नहीं हैं, बल्कि उन्होंने उन्हें गोद लिया है। 

ऋषि सिंह फिलहाल हिमगिरी जी यूनिवर्सिटी, देहरादून से पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। ऋषि सिंह खुश नहीं हैं। उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि वह ‘इंडियन आइडल 13’ के विनर बन गए हैं। 

जारी बयान में ऋषि सिंह ने कहा, ‘मेरा सपना सच हो गया है। जब विजेता के रूप में मेरे नाम की घोषणा की गई तो मुझे विश्वास नहीं हुआ। इस महत्वपूर्ण शो की विरासत को आगे बढ़ाना सम्मान की बात होगी। मैं चैनल, जजेज और इंडियन आइडल की पूरी टीम का शुक्रगुजार हूं।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news