
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया प्रदा अपने अभिनय के लिए आज भी जानी जाती हैं। फैंस उनकी फिल्मों को आज भी बड़े शौक से देखते हैं। अपने समय में जया प्रदा बॉलीवुड की कई हसीनाओं को खूबसूरती में टक्कर देती थीं। आजकल जया सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
हाल ही में, शो के मेकर्स ने नया प्रोमो लॉन्च किया है, जिसमें जया थिरकती हुई नजर आ रही हैं।
रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ में जया और रीना आएंगी नजर
रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ में जया और उनके साथ रीना रॉय मुख्य गेस्ट बनकर नजर आने वाली हैं। शो मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें जया मुझे नौलखा मंगा दे रे गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। दूसरी तरफ रीना रॉय उनके डांस को एंजॉय करती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, 'शिवम ने जया प्रदा जी के साथ डांस करके लगा दिया आईडल पर चार चांद।
यूजर्स ने वीडियो पर लुटाया अपना प्यार
वीडियो मे जया ने ग्रीन कलर का अनारकली सूट पहन रखा है। फैंस इस वीडियो को अपना जमकर प्यार दे रहे हैं और खूब सारे प्यारे प्यारे कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘जया जी वक्त के साथ और ज्यादा खूबसूरत हो गई है, उन्हें डांस करता देख काफी अच्छा लग रहा है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘पहले की अभिनेत्रियों में कितना चार्म था। उन्हें कला का असली मतलब पता था। आजकल तो सब कुछ फैशन बन गया है।’ एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘खूबसूरती का असल मायना जया और रीना जी को देखकर ही बनता है।
कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं जया
आपको बता दें कि जया जिस गाने पर डांस कर रही हैं, वह उनकी फिल्म शराबी का गाना है। जो साल 1984 में रिलीज हुई थी। इस गाने में जया के साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे। जया ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों में सरगम, कामचोर, तोहफा, शराबी, संजोग, आखिरी रास्ता, आज का अर्जुन, थानेदार आदि फिल्में शामिल हैं।
Keep up with what Is Happening!