
अपने अतरंगी अंदाज और अजीबो-गरीब फैशन सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहने वाली सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने बयानों से लोगों का चौंका देती हैं। साथ ही वो हमेशा से ही ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं।
ट्रोलर्स भी उनको ट्रोल करने का कोई बहाना नहीं छोड़ते, लेकिन टीवी एक्ट्रेस को इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता। वो अपने फैशन और यूनिक स्टाइल को हमेशा फॉलो करती ही नजर आती हैं।
काफी समय पहले उर्फी ने इस बात का खुलासा किया था कि उनको जान से मारने की धमकी मिल रही है। हाल में उर्फी ने एक बार फिर कहा कि कोई उनको मारना चाहता है।
कुछ समय पहले उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वे शार्प शूटर के निशाने पर हैं।
उर्फी ने पोस्ट में लिखा था कि 'ओबेद अफरीदी और इसकी गर्लफ्रेंड ने शार्प शूटर के द्वारा मुझे कॉल करवाया है। मुझे धमकी मिल रही है कि मैं पोस्ट डिलीट कर दूं'।
एक्ट्रेस ने आगे विखा कि 'मैंने पुलिस को सबूत दे दिए हैं, जिसमें शार्प शूटर ने दोनों के नाम लिया है।
एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि जब आप सही चीज के लिए खड़े होते हैं तो लोग आपको डराने की कोशिश करते हैं, लेकिन लोगों को याद रखना चाहिए कि जब कोई महिला अपने लिए खड़ी होती है तो वे हर एक महिला के लिए खड़ी होती है'।
इसके साथ ही उर्फी जावेद ने हाल में इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए पहले पुलिस से सवाल किया था।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया था कि 'पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की'। इसके कुछ समय बाद मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उर्फी जावेद ने मुंबई पुलिस का शुक्रिया भी अदा किया। इसके अलावा वो अक्सर ही सोश मीडिया पर अपने फैंस के साथ 'Aks Something' भी करती रहती हैं, जिसमें यूजर्स उनसे अजीबो-गरीब सवाल करते हैं, जिनका जवाब एक्ट्रेस बेबाकी के साथ ही देती है।
Keep up with what Is Happening!