264 किलोमीटर पैदल चल कर साउथ सुपरस्टार रामचरण से मिलने पहुंचा एक फैन, साथ ही दिया एक अनोखा गिफ्ट भी

एक्टर के फैन जयराज ने ना केवल रामचरण से मिलने के लिए 264 किलो मीटर की दूरी पैदल तय की और साथ ही फैन ने अपने चावल की फसलों के साथ अपने धान के खेत में उनका चित्र बनाकर स्टार को एक कलात्मक टिव्यूट दिया है।
264 किलोमीटर पैदल चल कर साउथ सुपरस्टार रामचरण से मिलने पहुंचा एक फैन, साथ ही दिया एक अनोखा गिफ्ट भी

टॉलीवुड की लोकप्रियता हर तरफ देखने को मिलती है और फैंस के दिलों में सेलेब्स को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। ऐसे में एक्टर रामचरण से मिलने के उनके एक फैन ने अनोखा काम किया है।

एक्टर के फैन जयराज ने ना केवल रामचरण से मिलने के लिए 264 किलो मीटर की दूरी पैदल तय की और साथ ही फैन ने अपने चावल की फसलों के साथ अपने धान के खेत में उनका चित्र बनाकर स्टार को एक कलात्मक टिव्यूट दिया है।

इस सबको लेकर आरआरआर अभिनेता रामचरण के कुछ फैंस ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते ट्वीट किया है,- जयराज नाम का एक उत्साही प्रशंसक गोरलाखान डोड्डी, गडवाल में अपने धान के खेत में चावल की फसलों के साथ रामचरण का एक के लिए कलात्मक चित्र बनाते हुए।

अभिनेता ने अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकालकर प्रशंसक के साथ बातचीत की, उनके साथ काफी समय बिताया और फोटो भी साथ मे ली।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, शंकर षणमुगम के निर्देशन में राम चरण आगामी राजनीतिक नाटक में एक दिलचस्प भूमिका में दिखाई देने वाले हैं जिसका शीर्षक अधिकारी हो सकता है।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news