
केआरके (KRK) के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता व क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R Khan) को 2021 के छेड़छाड़ (Molestation) मामले में जमानत मिल गई है, खिलाफ यह मामला उपनगरीय वर्सोवा पुलिस ने दर्ज किया है।
हालांकि इसके बावजूद 2020 के विवादित ट्वीट्स के चलते वो जेल में ही रहेंगे क्योंकि अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) के खिलाफ किए गए विवादित ट्वीट से जुड़ा 2020 का एक मामला बोरीवली मजिस्ट्रेट अदालत में लंबित है।
याद दिला दें कि केआरके को कथित अपमानजनक ट्वीट के आरोप के चलते 30 अगस्त को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था। वहीं इसके बाद उन्हें बोरीवली मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
Keep up with what Is Happening!