Adipurush Teaser: रामायण फेम सीता ने आदिपुरुष के टीजर पर किया रिएक्ट, VFX पर कही ये बात

इससे पहले मुकेश खन्ना ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए काफी नाराजगी जाहिर की थी। मुकेश खन्ना ने कहा कि मैं उनमें से नहीं हूं जो विवाद खड़ा करना चाहते हैं। आज के समय में जब फिल्मों का बायकॉट हो रहा है। आप फिर से लोगों से पंगे ले रहे हैं।
Adipurush Teaser: रामायण फेम सीता ने आदिपुरुष के टीजर पर किया रिएक्ट, VFX पर कही ये बात

साउथ सुपरस्टार प्रभास और अभिनेत्री कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया, जिसे देखने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ लोगों की नाराजगी देखने को मिल रही है। दरअसल, फिल्म के टीचर में दिखाए गए किरदारों और तथ्यों में हुए बदलाव से लोग काफी नाराज हैं। ऐसे में फिल्म का टीजर आने के बाद से ही इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है।

आम लोगों के साथ ही अब इस पर कई कलाकारों की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है। मशहूर पौराणिक धारावाहिक महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना ने जहां इस पर जमकर भड़ास निकाली तो वहीं अब रामानंद सागर की रामायण में सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

दीपिका चिखलिया ने कहा, "मैंने आदिपुरुष का बिल्कुल टीजर देखा है। मुझे लगता है कि रामायण की कहानी एक सच्चाई की कहानी है और इसे VFX से जोड़ना सही नहीं लगा। यह मेरे निजी विचार है। लोग कह रहे हैं कि फिल्म में हनुमान जी ने लेदर पहना है, लेकिन टीजर में मुझे कुछ साफ नजर नहीं आया। लेकिन अगर ऐसा है तो मुझे लगता है कि वाल्मिकी जी और तुलसी जी ने जिस सच्चाई के साथ रामायण को लिखा है, उससे छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। मुझे लगता है हमे इसे संभाल कर रखना चाहिए, क्योंकि यह देश की धरोहर है।"

वहीं, 'महाभारत' फेम नीतीश भारद्वाज ने भी 'आदिपुरुष' के टीजर पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि- "मैंने आदिपुरुष फिल्म का टीजर देखा। मुझे यह देखकर अच्छा लगा कि किस तरह फिल्ममेकर्स मॉडर्न तकनीक की मदद से फिल्म को एक अलग और अच्छा विजन दे रहे हैं। हमारे साधूओं ने 'रामायण' और 'महाभारत' को लिखा है, यह देखकर मुझे बहुत अच्छा महसूस होता है। मुझे टीजर पसंद आया है। उम्मीद है कि हमारी जनता को भी यह फिल्म अच्छी लगेगी। मैं ओम राउत को बधाई देता हूं। इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित हूं।"

इससे पहले मुकेश खन्ना ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए काफी नाराजगी जाहिर की थी। मुकेश खन्ना ने कहा कि मैं उनमें से नहीं हूं जो विवाद खड़ा करना चाहते हैं। आज के समय में जब फिल्मों का बायकॉट हो रहा है। आप फिर से लोगों से पंगे ले रहे हैं। आपने समझदारी क्या जेब में रख दी है। राम जी ना राम दिख रहे हैं और न रावण 'रावण' दिख रहे हैं। अगर आप कहते हैं कि अभिव्यक्ति की आजादी है तो अपने धर्म के लिए भी ऐसा काम करिए।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news