Advance Booking of 'Pathaan': खत्म हुआ फैंस का इंतज़ार, कल से शुरू होगी ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग
फिल्म ‘पठान’ की रिलीज का काउंटडाउन शुरू हो चुका है वहीं किंग खान के फैन्स में इसका क्रेज देखा जा रहा है .
अब मेकर्स ने भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग डेट का ऐलान कर दिया है। विदेश में भी ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग चल रही है और लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एडवांस बुकिंग की बात करें तो ‘पठान’ यूएई, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी जैसे देशों में भी गुलजार है।
वहीं, विदेशों के बाद अब भारत में भी एडवांस बुकिंग शुरू करने की बारी है, जिसकी तारीख का ऐलान हो चुका है।
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग डेट शेयर की है। उनके मुताबिक YRF भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से यानी फिल्म रिलीज होने के 5 दिन पहले से शुरू कर देगा.
बता दें कि यह एडवांस बुकिंग भारत में रिलीज होने वाली सभी भाषाओं के लिए होगी। ‘पठान’ हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होने जा रही है।
वहीं, फिल्म का इंतजार कर रहे इन सभी भाषाओं के दर्शक 20 जनवरी से फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग करा सकेंगे.
Keep up with what Is Happening!