
नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2022 का ऐलान कर दिया गया है। अजय देवगन को फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर‘ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। उनके साथ साउथ स्टार सूर्या को फिल्म ‘सोरोरई पोतरू‘ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया।
यह तीसरी बार है जब अजय देवगन को नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला। इससे पहले फिल्म ‘जख्म‘ और ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह‘ के लिए वह बेस्ट एक्टर के पुरस्कार से नवाजे गए थे। यह सम्मान पाकर अजय देवगन बेहद खुश हैं और अब उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अजय देवगन ने सूर्या को भी बधाई दी। उन्होंने अपने फैन्स से खुशी जाहिर की और सभी चाहने वाले, फिल्म की टीम और परिवार का शुक्रिया किया है।
अजय देवगन ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने पर कहा, ‘तानाजी के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतकर मैं बेहद उत्साहित हूं, जिसे मैंने सूर्या के साथ जीता उन्हें सोरारई पोतरू के लिए पुरस्कार मिला।‘
अजय देवगन ने आगे कहा, ‘मैं सभी का धन्यवाद करता हूं, सबसे ज्यादा मेरी क्रिएटिव टीम, दर्शकों और मेरे फैन्स का। मैं अपने माता-पिता और उनके लिए आशीर्वाद के लिए सर्वशक्तिमान के प्रति भी आभार व्यक्त करता हूं। सभी विजेताओं को बधाई।‘
‘तानाजी‘ में अजय देवगन के साथ सैफ अली खान और काजोल की मुख्य भूमिका थी। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया था। इसकी कहानी मराठा योद्धा तानाजी पर आधारित है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 368 करोड़ का कलेक्शन किया था।
Keep up with what Is Happening!