अक्षय कुमार ने रचा इतिहास, 3 मिनट में 184 सेल्फी क्लिक कर बनाया Guinness World Record

उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने फैन्स का शुक्रिया भी अदा किया है।
अक्षय कुमार ने रचा इतिहास, 3 मिनट में 184 सेल्फी क्लिक कर बनाया Guinness World Record

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने 23 फरवरी को मुंबई में अपनी आगामी फिल्म ‘सेल्फी’ के प्रचार के लिए एक कार्यक्रम में तीन मिनट में सबसे ज्यादा सेल्फी लेने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। 

उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।इसके साथ ही उन्होंने फैन्स का शुक्रिया भी अदा किया है।

दरअसल, अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘सेल्फी’ के प्रमोशन के सिलसिले में इवेंट में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्टेज पर 184 सेल्फी क्लिक कीं। 

इसे शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा, ‘मैंने आज तक जो कुछ भी हासिल किया है और मैं जिंदगी में जहां भी हूं अपने फैन्स के प्यार की वजह से हूं. 

उन्होंने कहा कि मेरे प्रशंसकों की मदद से हमने 3 मिनट में सबसे ज्यादा सेल्फी लेने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। साथ ही उन सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह बहुत खास था और मैं इसे हमेशा याद रखूंगा।

अक्षय के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें बधाई दे रहे हैं. अर्जुन बिजलानी ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘गुड वन सर।’ आपको बता दें कि यह रिकॉर्ड अक्षय से पहले 2015 में ड्वेन जॉनसन ने बनाया था। उन्होंने तीन मिनट में 105 सेल्फी क्लिक की थीं।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news