
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। मेकर्स ने अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' का ट्रेलर रिलीज करने से पहले अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है।
बिग बी का यह अवतार लोगों को काफी पसंद आ रहा है और वह पोस्टर पर तरह-तरह के कमेंट कर अपनी उत्सुकता को जाहिर कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 15 जून को रिलीज होने वाला है।
कैसा है अमिताभ बच्चन का किरदार?
अमिताभ बच्चन का किरदार गुरु है। धर्मा प्रोडक्शन्स द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए पोस्टर में अमिताभ बच्चन, सफेद दाढ़ी और बालों में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में अभिनेता के चेहरे पर दो जगह चोट के निशान हैं, जिनसे खून निकल रहा है। उनके हाथ में एक तलवार भी है जिसे उन्होंने धारदार जगह से पकड़ा हुआ है।
निर्माता ने अभिनेता का लुक जारी करते हुए लिखा, 'गुरू है गंगा ज्ञान की । काटे भाव का पाश, गुरू उठा ले अस्त्र जब । करे पाप का नाश'.....एक ऐसी रोशनी जिसमें है...अंधेरे को हराने की शक्ति।"
टीजर में ऐसा था अन्य कलाकारों का लुक
हाल ही में अयान मुखर्जी ने अपनी साई-फाई फिल्म ब्रह्मास्त्र का टीजर जारी किया है। टीजर में मौनी और रणबीर के बीच जंग सी होती दिख रही है। मौनी राय का अंदाज भी काफी क्रूर लग रहा है। रणबीर कपूर खून से लथपथ नजर आ रहे हैं तो वहीं आलिया भट्ट काफी सहमी सी लग रही हैं।
शाहरुख खान का स्पेशल अपीयरेंस!
स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पिक्चर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 9 सितंबर, 2022 को 5 भारतीय भाषाओं - हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। इसमें अमिताभ बच्चन के अलावा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी भी मुख्य भूमिका में मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में शाहरुख खान स्पेशल अपीयरेंस में नजर आने वाले हैं।
Keep up with what Is Happening!