
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर अपनी शानदार एक्टिंग से हर किसी के दिलो-दिमाग पर छाप छोड़ जाते हैं। वे न केवल एक बेहतरीन कलाकार हैं बल्कि वे कई स्टार्स को ट्रेनिंग भी दे चुके हैं। इन बड़े स्टार्स में एक नाम दीपिका पादुकोण का भी है।
इस बात को कम लोग ही जानते होंगे कि बॉलीवुड में कदम रखने से पहले दीपिका पादुकोण अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल में तीन महीने अभिनय की बारीकियां सीख चुकी हैं। इसी क्रम में एक्ट्रेस के 12 मार्च को होने वाले ऑस्कर 2023 की प्रेजेंटर बनने पर अभिनेता अनुपम खेर ने अभिनेत्री के लिए पोस्ट शेयर कर खुशी प्रकट की है।
अनुपम ने बांधे तारीफों के पूल
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमा लिया है। एक्ट्रेस 12 मार्च को होने वाले ऑस्कर 2023 की प्रेजेंटर बनेंगी। इस खबर के सामने आने के बाद से हर कोई एक्ट्रेस को बधाई देते हुए और उनकी तारीफ करते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं अब अनुपम खेर ने भी दीपिका की एक पुरानी तस्वीर को शेयर करते हुए उनके लिए एक खास नोट भी लिखा है।
अनुपम खेर ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। जो उनके एक्टिंग स्कूल की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि, 'डियरेस्ट'। इस साल के ऑस्कर प्रेजेंटर्स में से एक होने पर बधाई! हर बार जब आप सफलता की सीढ़ी पर एक कदम ऊपर चढ़ते हैं, तो हम आपकी यात्रा का हिस्सा होने पर गर्व महसूस करते हैं। आपका टीचर होने के नाते मैं हमेशा जानता था कि इस आकाश की सीमा नहीं है, तुम परे जाओगे !! प्यार और आशीर्वाद हमेशा!..पठान को भी बधाई! जय हो'।
फैंस ने की तारीफ
अनुपम की इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, 'ओह माय गॉड, कितनी प्यारी है'। वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ये बहुत प्यारा है'। बता दें कि दीपिका के साथ इस अवॉर्ड में एमिली ब्लंट, सैमुअल एल जैक्सन, ग्लेन क्लोज़, ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन, जैनेल मोने, जो सलदाना, जेनिफर कॉनेली, रिज अहमद और मेलिसा मैक्कार्थी भी शामिल होंगे। 95वां अकेडमी अवॉर्ड 12 मार्च को लॉस एंजिल्स के डॉली थिएटर में आयोजित किया जाएगा।
Keep up with what Is Happening!