
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'ऊंचाई' को लेकर चर्चा में हैं। 11 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म की हर कोई जमकर तारीफ़ कर रहा है।
फिल्म को मिल रही प्रशंसा को देखते हुए अनुपम खेर अमृतसर के गोल्डन टेम्पल पहुंचे और यहां फिल्म की सफलता के लिए अरदास की और मत्था टेका । इस दौरान अनुपम खेर सफ़ेद कुर्ता पायजामा पहने नजर आये।
अपने गोल्डन टेम्पल पहुंचने की जानकारी खुद अनुपम खेर ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी। अनुपम खेर ने इस दौरान का एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए लिखा-'दरबार साहिब का आशीर्वाद अपने लिये और आप सबके लिये! '
वहीं अनुपम खेर को गोल्डन टेम्पल में देख कर उनके स्थानीय फैंस काफी खुश और उत्साहित हो गए। हालांकि, सुरक्षा व्यवस्था होने के कारण वे अनुपम के करीब नहीं पहुंच पाए। इस दौरान के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।
अनुपम खेर को उनकी हालिया रिलीज फिल्म ऊंचाई के लिए काफी सराहना मिल रही है। वहीं उनकी आगामी फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही कंगना रनौत से साथ फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाले हैं।
Keep up with what Is Happening!