किसी भी वक़्त हो सकती है करीना कपूर की डिलीवरी, ज्योतिष ने कर दी भविष्यवाणी, बताया बेटा होगा या बेटी..
आम इंसान को या कोई खास सेलेब्रिटी, हर किसी के लिए मां बनने का एहसास बेहद खास होता है l बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनने जा रही हैं l घरवालों के साथ उनके फैंस भी आने वाले मेहमान के लिए काफी एक्साइटेड हैं l
सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसी चर्चाएं है कि करीना बच्चे को जन्म देने के लिए अस्पताल में एडमिट हैं, लेकिन करीना के सोशल मीडिया पर पोस्ट और इंस्टा स्टोरी ये सबूत हैं कि वह अभी घर पर ही हैं l
करीना की डिलीवरी से पहले ही उनके दूसरे बच्चे के लिए तोहफे आने शुरू हो गए हैं l फैंस जहां अभी कयास लगा हैं कि करीना किसे जन्म देंगी, बेटी या बेटा ? वहीं, एक ज्योतिष (Astrologer) ने भविष्यवाणी कर दी है l
करीना कपूर खान और सैफ अली खान के दूसरे बेबी को लेकर एक ज्योतिष ने भविष्यवाणी की है l यह वही ज्योतिष हैं, जिन्होंने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के घर आई नन्ही मेहमान को लेकर भविष्यवाणी की थी l ज्योतिष के मुताबिक, इस बार करीना एक बेटी की मां बनने जा रही हैं l
करीना ने अगस्त 2020 में फैंस के साथ प्रेग्नेंसी की खुशखबरी को साझा किया थी l पहले कहा जा रहा था कि करीना फरवरी के दूसरे हफ्ते में बेबी को जन्म देने वाली थीं, लेकिन अब समय आगे हो गया हैl वह अब किसी भी समय दूसरे बेबी को जन्म दे सकती हैं l
Keep up with what Is Happening!