
भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला को याद भर कर लो उसके बाद वो फैंस के सामने नई फोटोज और वीडियोज लेकर हाजिर हो जाती हैं। वैसे नम्रता मल्ला की नई फोटोज देख कर कई लोगों के होश उड़ने वाले हैं।
खेसारी लाल यादव के दो घूंट गाने की एक्ट्रेस नम्रता मल्ला भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेस में से हैं। जो हमेशा ही अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं।
इस दफा भी नम्रता ने ऐसा ही किया है। नई फोटोज में नम्रता ने ग्लैमरस लुक में देसीपन का तड़का लगाया है।
तस्वीरों में नम्रता गोल्डन कलर की बिकिनी पर इंडियन ज्वैलरी पहने दिख रही हैं। बिकिनी पर भोजपुरी एक्ट्रेस ने हाथों में चूड़ी, कानों में झुमके, नाक में नथ और मांग टीका पहना हुआ है।
मतलब बिकिनी पर ज्वैलरी पहनकर स्वैग दिखाने की हिम्मत सिर्फ नम्रता मल्ला ही कर सकती हैं। फोटोज में नम्रता मल्ला को अलग-अलग स्टाइलिश पोज देते हुए भी देखा जा सकता है।
हम सब जानते ही हैं कि नम्रता एक अच्छी बेली डांसर भी हैं, जो कि उन्होंने डांसिंग स्टाइल में फोटोज क्लिक कराके साबित भी कर दिया।
तस्वीरें तो कमाल की हैं ही, इसके साथ ही नम्रता ने बेहद कैची कैप्शन भी शेयर किया है। नम्रता लिखती हैं कि असली परेशानी यही है कि आप खुद के बारे में कैसे सोचते हैं उस पर काबू पाना।
भाई सोच का पता नहीं लेकिन हां एक्ट्रेस का ऐसा कातिलाना अंदाज देख कर बाकी लोगों के दिल जरूर बेकाबू हो रहे हैं।
उनकी फोटोज पर तारीफों में बड़े-बड़े शब्दों की लाइन लग गई है। आपको फोटोज पसंद आई ना?
Keep up with what Is Happening!