Bholaa Trailer Out: Ajay Devgn और Tabu का फिर दिखेगा जलवा, रिलीज हुआ 'भोला' का धांसू ट्रेलर

मार्च के अंत में अजय देवगन फिल्म 'भोला' में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। सोमवार 6 मार्च को अजय देवगन की 'भोला' का धामकेदार ट्रेलर थ्री डी में रिलीज हो गया है जो फैंस के दिलों के धड़कने बढ़ाने वाला है।
Bholaa Trailer Out: Ajay Devgn और Tabu का फिर दिखेगा जलवा, रिलीज हुआ 'भोला' का धांसू ट्रेलर

अजय देवगन हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता हैं। अपनी शानदार एक्टिंग से वह सभी का दिल जीत लेते हैं। बीते साल रिलीज हुई फिल्म दृश्यम में भी अभिनेता ने शानदार एक्टिंग के जरिए धमाल मचा दिया था। वह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। अब एकबार फिर वह एक शानदार फिल्म भोला के साथ तैयार हैं। अजय देवगन स्टारर फिल्म भोला का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में अजय देवगन और तब्बू की धांसू एक्टिंग देखने को मिली है।

मार्च के अंत में अजय देवगन फिल्म 'भोला' में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। सोमवार 6 मार्च को अजय देवगन की 'भोला' का धामकेदार ट्रेलर थ्री डी में रिलीज हो गया है जो फैंस के दिलों के धड़कने बढ़ाने वाला है। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा बी टाउन की सुपरस्टार तब्बू लीड रोल में नजर आ रही हैं। तब्बू ने अपनी धांसू एक्टिंग से धमाल मचा दिया है।

बता दें कि दृश्यम 2 के बाद भोला भी साउथ फिल्म का आधिकारिक हिंदी रीमेक है। भोला की कहानी साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म कार्थी से ली गई है। साउथ फिल्म में एक्टर कार्थी ने इसमें लीड रोल निभाया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया था। फिल्म में अजय और तब्बू के अलावा दीपक डोबरियाल और शरद केलकर जैसे मंझे हुए कलाकारों का नाम भी शामिल है।

भोला में तब्बू एक पुलिसवाली के किरदार में हैं, जबकि अजय देवगन एक कैदी बने हुए हैं। दीपक डोबरियाल निगेटिव रोल में नजर आएंगे। भोला फिल्म की कहानी ड्रग माफिया के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। इस फिल्म में बाप-बेटी के बीच की बॉन्डिंग भी देखने को मिलेगी।

दृश्यम 2 की अपार सफलता के बाद फैंस अजय देवगन की भोला का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब इसके के ट्रेलर ने भी फैंस की बेसब्री को बढ़ा दिया है। यह फिल्म सिनेमाघरों में 30 मार्च 2023 को 3डी और आईमैक्स में दोनों में रिलीज होगी। भोला में एक्टिंग करने के साथ-साथ अजय ने फिल्म को डायरेक्ट भी किया है। यह उनके डायरेक्शन में बनी चौथी फिल्म है।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news