मल्टीप्लेक्स
बिकिनी नहीं बल्कि साड़ी पहन बिदिता बाग ने करवाया ऐसा फोटोशूट, फैंस के ठण्ड में छूट गए पसीने
हाल ही में एक्ट्रेस बिदिता बाग ने ऐसा ही बोल्ड फोटोशूट करवाया है जिसे देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिदिता बाग (Bidita Bag) का भी पिछला साल आम लोगों की तरह कुछ खास नहीं गुजरा l

ना कुछ नया करने को मिला ना ही कुछ नया खरीदा l लेकिन नए साल को लेकर वे काफी खुश हैं l

उम्मीद भी है कि ये साल पिछले वक्त के सारे ग़मों को धो देगा l

बिदिता एमएक्स प्लेयर के वेब सीरीज द मिसिंग स्टोन में नजर आ चुकी है l जिसके के बाद वे अपने हॉट फोटोशूट के कारण चर्चा में बनी हुई हैं l

इस बोल्ड अंदाज में देखकर उनके फैंस भी हैरान हैं l इन तस्वीरों के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- बिकिनी ने उन्हें कभी भी प्रेरित नहीं किया l

इसलिए उन्होंने साड़ी के जरिए नया लुक देने की कोशिश की है l बिदिता ने साड़ी जरूर पहनी है लेकिन नए अंदाज में l

Keep up with what Is Happening!