Video: "शरीर थमने को कह रहा है...", सिंगर Justin Bieber का आधा चेहरा हुआ पैरालाइज्ड, इस सिंड्रोम से हुए पीड़ित

जस्टिन ने दरअसल, अपने टोरंटो और वॉशिंगटन शोज कैंसल करने के बाद वीडियो शेयर किया। वह यह भी कहते हैं कि अपना आधा चेहरा मूव करने में उन्हें बेहद दिक्कत हो रही है।
Video: "शरीर थमने को कह रहा है...", सिंगर Justin Bieber का आधा चेहरा हुआ पैरालाइज्ड, इस सिंड्रोम से हुए पीड़ित

इंटरनेशनल सिंगर जस्टिन बीबर ने हाल ही में ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर उनके फैंस हैरान हो गए हैं। जस्टिन ने एक वीडियो शेयर कर बतया कि वह अपने म्यूजिकल टूर को कैंसल कर रहे हैं क्योंकि एक बीमारी की वजह से उनके चेहरे का आधा हिस्सा लकवाग्रस्त (पैरालाइज) हो गया है। वीडियो में आपको ये साफ दिखेगा। जस्टिन ने बताया कि उन्हें रामसे हंट सिंड्रोम बीमारी हुई है और इस वजह से उनका आधा चेहरा पैरालाइज हो गया है।

जस्टिन ने दरअसल, अपने टोरंटो और वॉशिंगटन शोज कैंसल करने के बाद वीडियो शेयर किया। वह यह भी कहते हैं कि अपना आधा चेहरा मूव करने में उन्हें बेहद दिक्कत हो रही है। जस्टिन ने वीडियो शेयर कर लिखा, महत्वपूर्ण, प्लीज देखें। मैं आप सभी से बेहद प्यार करता हूं और मुझे अपनी दुआ में रखना।

वीडियो में आप जस्टिन को कहते सुनेंगे, जो लोग परेशान हो रहे हैं मेरे अगले शो के कैंसल होने से मैं उन्हें बता दूं कि मैं फिजिकली अभी ये करने के लिए तैयार नहीं हूं। मेरी बॉडी मुझे कह रही है कि मुझे थोड़ा धीरे होना पड़ेगा। आशा है कि आप सब समझेंगे।

वह दिखाते हैं कि उनकी एक आंख ब्लिंक नहीं कर रही है। वह अपने चेहरे का एक हिस्सा दिखाते हैं और कहते हैं कि मैं एक तरफ से स्माइल नहीं कर पा रहा हूं। ये नोस्ट्रिल्स मूव नहीं कर रही हैं। तो मेरे चेहरे का एक हिस्सा पूरा पैरालाइज हो गया है।

उन्होंने आगे बताया कि उन्हें नहीं पता इसे ठीक होने में कितना समय लगेगा। हालांकि उन्होंने कहा कि अब वह आराम करेंगे, थेरेपी लेंगे और कुछ फेशियल एक्सरसाइज करेंगे। जस्टिन ने कहा, मैं इस समय को रेस्ट और रिलैक्स करके स्पेंड करने वाला हूं ताकि मैं वह सब कर सकूं जिसके लिए मेरा जन्म हुआ है।

जस्टिन के इस वीडियो पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। उनका कहना है कि आप रेस्ट करें और हम आपसे हमेशा प्यार करते रहेंगे।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news