बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और एक्टर विक्की कौशल भी पाए गए कोरोना पॉजेटिव
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।इसी बीच बॉलीवुड के कई बड़े सितारे कोरोना का शिकार हो रहे हैं।
कल अक्षय कुमार और गोविंदा को कोरोना होने की खबर सामने आई और अब एक्ट्रेस भूमि पेडणेकर (Bhumi Pednekar) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी कोविड पॉजेटिव हो गए हैं। दोनों ही एक्टरों ने अपने कोरोना पॉजेटिव होने की खबर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
भूमि पेडणेकर (Bhumi Pednekar)
भूमि ने बताया कि उन्हें हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं और वह तुरंत अपने घर में ही क्वारंटीन हो गई हैं।
विक्की कौशल (Vicky Kaushal)
वहीं विक्की का कहना है कि सारी सावधानी बरतने के बाद भी वह कोविड पॉजेटिव हो गए हैं।
बॉलीवुड सितारों के कोरोना होने की खबर सामने आ चुकी है। आमिर खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर जैसे सितारे भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। अक्षय अपनी फिल्म 'रामसेतु' की शूटिंग के दौरान कोरोना पॉजेटिव हुए हैं।
अक्षय कुमार को इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अक्षय के साथ ही इस फिल्म की शूटिंग कर रहे 45 क्रू मैंबर भी कोविड पॉजेटिव पाए गए हैं।
Keep up with what Is Happening!