Angioplasty के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने डॉक्टर्स को कहा शुक्रिया, पोस्ट शेयर कर बोलीं, ’95% ब्लॉकेज था…’

सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने अपने फैन्स को हेल्थ अपडेट दिया था.
Angioplasty के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने डॉक्टर्स को कहा शुक्रिया, पोस्ट शेयर कर बोलीं, ’95% ब्लॉकेज था…’

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। सुष्मिता को कुछ दिनों पहले दिल का दौरा पड़ा था। सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैन्स को अपनी सेहत की जानकारी दी थी। 

‘मुझे कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था। एंजियोप्लास्टी की गई।’ सुष्मिता ने पोस्ट में यह लिखा था। अब सुष्मिता ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा किया है. सुष्मिता ने इस पोस्ट के जरिए अपनी सेहत को लेकर भी अपडेट दिया है। 

सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने अपने फैन्स को हेल्थ अपडेट दिया था. 

इस वीडियो में सुष्मिता कहती हैं, ‘मैं गंभीर हार्ट अटैक से उबर चुकी हूं। मेरी धमनी 95 प्रतिशत अवरुद्ध थी। यह मेरे जीवन का एक चरण था। मुझे अब कोई डर नहीं है।’ वीडियो के जरिए सुष्मिता ने नानावटी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स का भी शुक्रिया अदा किया है. 

साथ ही फैंस जिन्होंने सुष्मिता के लिए फूल भेजे। उन्होंने उनका शुक्रिया भी अदा किया। इस बारे में उन्होंने कहा, ‘मेरा घर ईडन गार्डन जैसा दिखता है.’ सुष्मिता द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो ने कई लोगों का ध्यान खींचा. सुष्मिता के इस वीडियो को करीब 10 लाख व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं. 

सुष्मिता सेन ने बीवी नंबर 1, डू नॉट डिस्टर्ब, मैं हूं ना, मैं प्यार क्यों किया, तुमको ना भूल पाएंगे और नो प्रॉब्लम जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाईं। वेब सीरीज आर्या में उनके प्रदर्शन को कई लोगों ने सराहा। इस वेब सीरीज़ का दूसरा सीज़न भी दर्शकों के सामने आया था। 

अब उसने कहा ‘ताली- बजाओंगी नहीं, बजाओंगी! ‘ इस फिल्म से दर्शकों के सामने आएगी। सुष्मिता इस फिल्म में ट्रांसजेंडर गौरी सावंत का किरदार निभा रही हैं। सुष्मिता की इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले सुष्मिता ने इस फिल्म से लुक की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। 

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news