Brahmastra Advance Booking: इंडस्ट्री का सूखा खत्म कर सकती है यह फिल्म, एडवांस बुकिंग में 2 लाख से ज्यादा टिकट बिके

अगर एडवांस बुकिंग के मामले में रणबीर कपूर की फिल्मों की बात करें तो एक्टर सबसे बड़ी ओपनर रही संजू का रिकॉर्ड ब्रह्मास्त्र ने धवस्त कर दिया है।
Brahmastra Advance Booking: इंडस्ट्री का सूखा खत्म कर सकती है यह फिल्म, एडवांस बुकिंग में 2 लाख से ज्यादा टिकट बिके

मल्टीस्टारर फिल्म Brahmastra रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़ने के करीब है। इस फिल्म की रिलीज को अभी दो दिन बचे हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म साल की सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग की लिस्ट पर दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।

ट्रेड एनालिस्ट फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर जरूरी जानकारियां भी ट्वीट कर रहे हैं। Brahmastra साल की ऐसी बॉलीवुड फिल्म बन गई है जिसकी एडवांस बुकिंग प्री-पेंडेमिक में रिलीज हुई फिल्मों की तरह आंकी जा रही है।

पेंडेमिक के बाद इस साल सबसे टॉप पर एडवांस बुकिंग के मामले में KGF 2 बनी हुई है। इस सुपरहिट फिल्म के बाद ब्रह्मास्त्र साल की दूसरी सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग वाली फिल्म बनकर उभरी है। अभी भी ब्रह्मास्त्र के लिए एडवांस बुकिंग जारी है। बता दे KGF 2 के लिए बॉक्स ऑफिस पर 4.11 लाख टिकट एडवांस में बुक हुई थीं.

अगर एडवांस बुकिंग के मामले में रणबीर कपूर की फिल्मों की बात करें तो एक्टर सबसे बड़ी ओपनर रही संजू का रिकॉर्ड ब्रह्मास्त्र ने धवस्त कर दिया है। एडवांस बुकिंग में संजू ने तीन बड़े नेशनल मल्टीप्लेक्सिस चैंस में करीब 1.08 लाख रुपये की एडवांस बुकिंग बुधवार तक की थी।

जबकि दो दिन बाद रिलीज होने जा रही ब्रह्मास्त्र ने एडवांस बुकिंग का ये आंकड़ा मंगलवार को ही पार कर लिया था। इस तरह से रणबीर की सबसे ज्यादा एवांस बुकिंग वाली फिल्मों की लिस्ट में ब्रह्मास्त्र का नाम टॉप पर आ गया है।

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ब्रह्मास्त्र के लिए तीन नेशनल थिएटर चैन्स, PVR, Inox और Cinepolis पर ओपनिंग डे के लिए 1 लाख टिकट बिक चुकी हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर ये महत्वपुर्ण जानकारी साझा की है।

इसके अलावा रिपोर्ट्स की मानें तो वीकेंड के लिए ब्रह्मास्त्र की 2 लाख से ज्यादा की टिकट सोल्ड हो चुकी हैं। बता दें लगातार ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग जारी है इसलिए इन आंकड़ों में खबर लिखे जाने तक इजाफा भी हो सकता है।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news