Brahmastra: नागार्जुन के 'Anish' कैरेक्टर का पोस्टर आउट; देखें एक्टर का फर्स्ट लुक

फर्स्ट-लुक पोस्टर में, घायल नागार्जुन हवा में अपनी मुट्ठी बांधे, गुस्से में लाल होते नजर आ रहे हैं। वह उस शक्ति को दर्शा रहे हैं जो उनके पास है। अभिनेता फिल्म में अनीश की भूमिका निभा रहे हैं जो नंदी अस्त्र की शक्ति या 1000 नंदियों की शक्ति रखता है।
Brahmastra: नागार्जुन के 'Anish' कैरेक्टर का पोस्टर आउट; देखें एक्टर का फर्स्ट लुक

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' अपने रिलीज से पहले ही चर्चाओं में बनी हुई है। मेकर्स आए दिन एक-एक करके सोशल मीडिया पर फिल्म की स्टार कास्ट का पहला लुक साझा कर रहे हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन का लुक सामने आया था। वहीं अब प्रोड्यूसर करण जौहर ने नागार्जुन का पहला लुक साझा कर दिया है। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 15 जून को रिलीज किया जाएगा, जबकि फिल्म 9 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

कैसा है नागार्जुन का कैरेक्टर?
फर्स्ट-लुक पोस्टर में, घायल नागार्जुन हवा में अपनी मुट्ठी बांधे, गुस्से में लाल होते नजर आ रहे हैं। वह उस शक्ति को दर्शा रहे हैं जो उनके पास है। अभिनेता फिल्म में अनीश की भूमिका निभा रहे हैं जो नंदी अस्त्र की शक्ति या 1000 नंदियों की शक्ति रखता है। भारतीय पौराणिक कथाओं के अनुसार, नंदी एक बैल है, जो भगवान शिव का वाहन है।

यहां देखिए पोस्टर
इस पोस्टर को शेयर करते हुए करण जौहर लिखते हैं, 'सहस्र नंदी हैं भुजबल जाके अंधकार भी थर थर कांपे हाथों में जिसके है हज़ारों नंदियों का बल'। ॐ शिववाहनाय विद्महे तुण्डाय धीमहि, तन्नो नन्दी: प्रचोदयात।

टीजर में ऐसा था अन्य कलाकारों का लुक
हाल ही में अयान मुखर्जी ने अपनी साई-फाई फिल्म ब्रह्मास्त्र का टीजर जारी किया है। टीजर में मौनी और रणबीर के बीच जंग सी होती दिख रही है। मौनी राय का अंदाज भी काफी क्रूर लग रहा है। रणबीर कपूर खून से लथपथ नजर आ रहे हैं तो वहीं आलिया भट्ट काफी सहमी सी लग रही हैं।

शाहरुख खान का स्पेशल अपीयरेंस!
स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पिक्चर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 9 सितंबर, 2022 को 5 भारतीय भाषाओं - हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। इसमें अमिताभ बच्चन के अलावा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी भी मुख्य भूमिका में मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में शाहरुख खान स्पेशल अपीयरेंस में नजर आने वाले हैं।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news