
कॉमेडी फिल्म 'सर्कस' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। रोहित शेट्टी ने साल 2022 के खत्म होने से पहले ही अपना धमाका कर दिया है।
'सर्कस' फिल्म का ट्रेलर कॉमेडी से भरपूर है। इस बार रणवीर सिंह डबल धमाका लेकर आए हैं। वहीं दीपिका पादुकोण ने भी फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है।
ट्रेलर हमें सर्कस के दौर में ले जाता है. रणवीर सिंह की सर्कस में इलेक्ट्रिक मैन के तौर पर एंट्री होती है और उनके हाथों में बिजली के तारों से चिंगारियां निकलती नजर आती हैं. इसके बाद सर्कस के एक से बढ़कर एक करतब देख खूब मजे आते हैं.
रणवीर सिंह वरुण शर्मा से कहते नजर आते हैं कि समझ नहीं आता ये जो मेरे साथ होता है उसे क्या कहेंगे? इस पर वरुण शर्मा कहते हैं कुदरत का करिश्मा कहेंगे और क्या कहेंगे.
फिल्म में रणवीर और पूजा हेगड़े की रोमैंटिक कैमेस्ट्री भी दमदार लग रही है वहीं कलाकारों की कॉमेडी भी हंसाते-हंसाते पेट दर्द कर देती है.
इसके अलावा रणवीर सिंह के डबल रोल की वजह से बड़ी कंफ्यूजन भी होती है. यानी ट्रेलर से ये तो साबित हो गया है कि फिल्म धमाल करने वाली है.
Keep up with what Is Happening!