एयरपोर्ट पर पति ने छोड़ा तो फ्लाइट में एक्स बॉयफ्रेंड से टकराईं गौहर खान, कुशाल टंडन बोले- हाय किस्मत..
टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान ने ब्वॉयफ्रेंड जैद दरबार संग निकाह किया है। निकाह के बाद गौहर काम पर वापसी कर चुकी हैं। उनके पास हनीमून पर भी जाने का समय नहीं है।
हाल ही में गौहर खान मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई थीं। और अपने शूट के लिए लखनऊ जा रहीं थी। एयरपोर्ट पर ड्रॉप करने खुद उनके पति जैद दरबार आए थे।
इत्तेफाक से जिस फ्लाइट में गौहर खान थीं, उसी में उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड कुशाल टंडन भी थे। ऐसे में कुशाल ने एक वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस को शादी मुबारक कहा।
कुशाल टंडन ने कहा, “दोस्तों, क्या चांस बना है। मैं एक जगह जा रहा हूं और देखिए मुझे फ्लाइट में अपनी एक पुरानी अच्छी दोस्त मिली, जिसकी हाल ही में शादी हुई है। वह मेरे बराबर में बैठी है। ये बाई चांस हुआ है कि हम दोनों मिले हैं, मैं उसे स्टॉक (घूर) नहीं कर रहा था।”
कुशाल आगे कहते हैं कि शायद मुझे आपको असलियत में मुबारकबाद देनी थी। आपके लिए मैं बहुत खुश हूं। शादी मुबारक गौहर खान। कुशाल टंडन ने गौहर खान से मिलना एक हसीन इत्तेफाक बताया है।
टीवी एक्टर कुशाल टंडन हाल ही में सीरियल ‘बेहद’ में नजर आए थे। इसके अलावा वह ‘बिग बॉस 7’ का भी हिस्सा रह चुके हैं। इस सीजन में उनकी और गौहर खान की जोड़ी काफी चर्चा में रही थी। दोनों के बीच टकरार और फिर प्यार देखना काफी दिलचस्प रहा था।
Keep up with what Is Happening!