
ज़ी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा के स्पेशल एपिसोड हेमा मालिनी – ड्रीम ऑफ हीरोज़ में बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी बतौर मेहमान इस शो में पहुंची.
इस मौके पर जहां सभी कंटेस्टेंट्स ने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी, वहीं कल की हसीन मुलाकात के लिए और ओ साथी चल जैसे गानों पर रफा और प्रज्योत की परफॉर्मेंस ने सबका दिल जीत लिया.
इस परफॉर्मेंस के फौरन बाद हेमा मालिनी ने बताया कि उनकी मशहूर फिल्म सीता और गीता को 50 साल पूरे हो चुके हैं.
हेमा मालिनी की बातें सुनकर होस्ट भारती ने इस फिल्म की गोल्डन जुबली मनाने के लिए हेमा मालिनी से मंच पर आकर उनके साथ इसी फिल्म का एक सीन रीक्रिएट करने की गुजारिश की.
इसके बाद उन्होंने वो सीन रीक्रिएट किया, जिसमें कौशल्या (मनोरमा), गीता (हेमा) को सीता समझकर उससे चाय बनाने और घर के सारे काम करने को कहती है.
तब गीता इसके खिलाफ खड़ी होती है और फिर घर में हमेशा के लिए सीता के हालात बदल देती है. हेमा मालिनी के साथ स्क्रीन टाइम शेयर करने के बाद भारती सिंह बेहद उत्साहित नजर आईं और उन्होंने कहा, आज आपके साथ एक सीन की शूटिंग करके मेरा सपना सच हो गया है.
सारे जज और स्पेशल गेस्ट्स हेमा मालिनी – ड्रीम ऑफ हीरोज स्पेशल एपिसोड के दौरान इन परफॉर्मेंस को देखकर दंग रह गए. हेमा मालिनी कई बार रियलिटी शो में शामिल हो चुकी हैं.
इस शो में भारत की ये मशहूर ड्रीमगर्ल न सिर्फ शो के कंटेस्टेंट्स की खूब हौसलाअफजाई करती हैं बल्कि उनके फिल्मी सफर के कई दिलचस्प किस्से और कहानियां भी सभी के साथ साझा करती हुई नजर आती हैं.
Keep up with what Is Happening!