
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा बॉलीवुड के बेहतरीन कपल हैं। इनकी जोड़ी फैंस को भी पसंद आती है और वह प्यार लुटाते नजर आते हैं। रितेश और जेलेनिया के बच्चे भी बेहद प्यारे हैं। दोनों जब भी मम्मी-पापा के साथ कहीं भी नजर आते हैं तो पैपराजी से हाथ जोड़कर नमस्ते कहते हैं। उनके इस संस्कार की हर कोई तारीफ करता है।
रितेश और जेनेलिया ने जिस तरह से बच्चों की परवरिश की है और संस्कारों को बच्चों में पिरोया है, उसे देख सब तारीफ करते हैं। हाल ही जब कपल के साथ उन बेटों-रियान और राहिल के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए, तो उनका अंदाज सभी को पसंद आया।
यूजर्स ने लुटाया प्यार
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पैपराजी को सामने से देखते ही रियान और राहिल ने उनके सामने हाथ जोड़ लिए और हाथ जोड़ते हुए ही चलते रहे। इसके बाद जेनेलिया और रितेश ने भी कैमरे के सामने हाथ जोड़ लिए। इसे देखने के बाद फैंस कपल और बच्चों की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'कितने अच्छे संस्कार दिए हैं, जब भी पैपराजी को देखते हैं तो हाथ जोड़ लेते हैं'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'अच्छे संस्कार बचपन से ही दिख जाते हैं'। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, यह बॉलीवुड का परफेक्ट कपल है, दूसरों तरह शो ऑफ नहीं करते हैं'।
इसलिए जोड़ते हैं हाथ
बता दें हाल ही में आई फिल्म वेड के प्रमोशन के दौरान पैपराजी ने जेनेलिया से बच्चों के हाथ जोड़ने को लेकर सवाल पूछा था, जिसपर जेनेलिया ने कहा था, 'रिस्पेक्ट में कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं। यह एक ऐसी चीज है, जिसे लेकर मैं और रितेश काफी सजग हैं और बहुत ख्याल रखते हैं। हम लोगों के घर में भी जो भी लोग हैं और जो भी काम करते हैं, सभी को 'मामा' और 'अंकल' कहकर बुलाया जाता है। यही चीज हमने अपने बच्चों को भी सिखाई है।'
Keep up with what Is Happening!