मुंबई एयरपोर्ट पर गोविंदा को मिला उनका डुप्लीकेट, फैंस ने पूछा 'असली कौन, नकली कौन'

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे बॉलीवुड के फेमस स्टार गोविंदा के साथ उनका एक हमशक्ल नजर आ रहा है।
मुंबई एयरपोर्ट पर गोविंदा को मिला उनका डुप्लीकेट, फैंस ने पूछा 'असली कौन, नकली कौन'

सोशल मीडिया पर अक्सर किसी न किसी फेमस स्टार्स के हमशक्ल देखने को मिल जाते हैं। आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, शाहरुख़ खान समेत कई स्टार्स के हमशकल के वीडियो आप सब ने देखे होंगे या उनके बारे में सुना होगा।

लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे बॉलीवुड के फेमस स्टार गोविंदा के साथ उनका एक हमशक्ल नजर आ रहा है।

हाल ही में गोविंदा को उनकी पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया । लाल रंग की चमचमाती कार से वह उतरे तो मीडिया ने उन्हें घेर लिया। तभी यहां फूलों का गुलदस्ता लेकर एक महाशय दिखाई दिए, जो एक्टर की फोटो कॉपी थे। दोनों ने मुस्कुराते हुए मुलाकात की।

फैन जैसे ही एक्टर के पैर छुने के लिए नीचे झुके, उतने में ही गोविंदा ने उनको रोक लिया। फिर दोनों में कुछ बातें हुईं और एक्टर फ्लाइट पकड़ने के लिए वहां से रवाना हो गए।

सोशल मीडिया पर इस दौरान का पूरा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- हमशक्ल वाला मुझे रीयल गोविंदा लगा। वहीं दूसरे ने लिखा- असली वाला तो एयरपोर्ट पर ही रह गया। बीवी तो गलत गोविंदा के साथ चली गई।

बहरहाल फैंस दो-दो गोविंदा को एक साथ देखकर काफी खुश हैं।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news