
इन दिनों राखी सावंत आदिल के प्यार में डूबी नजर आ रही हैं। उनकी हर बात में उनके बॉयफ्रेंड का जिक्र जरूर होता है। जब से उन्हें आदिल दुर्रानी से प्यार हुआ है तब से वो बिल्कुल बदल चुकी है इस बात अंदाजा आप उनकी लेटेस्ट फोटो से लगा सकते हैं।
हाल ही में राखी सावंत ने अपने एक वीडियो के जरिए शेयर किया है, जिसमें वो हिजाब पहने हुए दिखाई दी हैं।
राखी सावंत ने ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में उनका मिजाज बिल्कुल बदला दिख रहा है। वीडियो में राखी एक कमरे में बैठी हुई हिजाब पहने नजर आई हैं।
इसके बाद वीडियो में फिर आदिल सामने आते हैं और राखी पर अपना प्यार लुटाते हुए दिखाई देते हैं। इसके साथ ही गौर करने वाली बात ये है कि इस वीडियो में उनके साथ एक महिला और नजर आ रही है उसने भी हिजाब पहना हुआ है।
राखी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है साथ ही साथ कई तरीके सवाल भी खड़े हो रहे हैं।
कुछ दोनों के प्यार की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ को राखी का ये अंदाज पसंद नहीं आया है। । राखी के इस वीडियो पर एक व्यक्ति ने कमेंट करते हुए लिखा कि इतना ही प्यार है आदिल को तो इसे बोले हिंदू बन जाए।
आपको बता दें कि राखी सावंत इससे पहले बिग बॉस में तीन सीज़न में दिखाई दे चुकी हैं और अब उन्होंने 16वें सीजन में बॉयफ्रेंड आदिल खान के साथ जाने की इच्छा जताई है।
राखी ने एक मीडिया हाउस से बात करने के दौरान कहा कि ' "अगर हम बिग बॉस के घर में रहे, तो फिर बिग बॉस ही हमारी शादी करेंगे, निकाह करेंगे, मैं कहती हूं कि बिग बॉस हाउस में ही मेरा निकाह आदिल से करा दो। अगर हम गए तो आदिल भी बोलेंगे बिग बॉस में मेरी शादी करो ना। मैं इसके तैयार हूं।'
Keep up with what Is Happening!