
Hina khan कान्स फिल्म फेस्टिवल में जलवे बिखेर रही हैं। टीवी से बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से पहचान बनाने वाली हिना खान कान्स में अपने लुक्स से लोगों का दिल चुरा रही हैं।
हर तरफ उनके चर्चे हो रहे हैं। एक्ट्रेस अपने कान्स लुक्स को इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं ताकि उनके फैंस उसे देख सकें। कान्स के पहले दिन जहां उन्होंने रेड ड्रेस में खूबसूरती की मल्लिका लगीं, वहीं दूसरे दिन ब्लैक ड्रेस में वो गजब की सेक्सी नजर आईं।
हिना खान लेटेस्ट फोटोज में ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। ट्रांसपेरेंट आउटफिट में वो सेक्सी पोज देती दिखाई दे रही हैं। फैंस उनसे नजर नहीं हटा पा रहे हैं।
हिना खान ने ब्लैक ट्रांसपेरेंट शॉर्ट ड्रेस के साथ दोनों साइड में लॉन्ग क्लॉथ टेल लगा रखा है। जिसे वो लहराती हुई नजर आ रही हैं।
हिना ने न्यूड मेकअप के साथ आंखों और होठ को हाइलाइट्स किया है। मरून कलर के लिपस्टिक में वो हॉट लुक दे रही हैं।
हैक्ड मूवी से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हिना खान दूसरी बार कान्स में पहुंची हैं। पहली बार की तरह इस बार भी इनका लुक्स चर्चा में हैं।
Keep up with what Is Happening!