Brahmastra 2: ऋतिक रोशन ने 'ब्रह्मास्त्र 2' करने से किया इनकार, जानें वजह

कुछ वक्त पहले 'ब्रह्मास्त्र 2' से जुड़ी खबरें सामने आई थीं। इनमें यह दावा भी किया गया था कि 'ब्रह्मास्त्र 2' के लिए ऋतिक रोशन के सामने मुख्य रोल अदा करने की पेशकश की गई है।
Brahmastra 2: ऋतिक रोशन ने 'ब्रह्मास्त्र 2' करने से किया इनकार, जानें वजह

रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज के बेहद नजदीक है। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने पूरी जान झोंक दी है। फिल्म के प्रमोशन में भी वह और आलिया कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस फिल्म की रिलीज से पहले ही मेकर्स इसके दूसरे पार्ट यानी 'ब्रह्मास्त्र 2' की तैयारियों में जुट गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि ऋतिक रोशन को 'ब्रह्मास्त्र 2' में एक्टिंग के लिए ऑफर दिया गया है। मगर, ऋतिक ने इस फिल्म को ठुकरा दिया है। आखिर क्यों? आइए जानते हैं...

कुछ वक्त पहले 'ब्रह्मास्त्र 2' से जुड़ी खबरें सामने आई थीं। इनमें यह दावा भी किया गया था कि 'ब्रह्मास्त्र 2' के लिए ऋतिक रोशन के सामने मुख्य रोल अदा करने की पेशकश की गई है। मगर, अब हालिया खबरों की मानें तो ऋतिक ने इसके लिए मना कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो 'ब्रह्मास्त्र' के सीक्वल 'ब्रह्मास्त्र 2: देव' के लिए मेकर्स ने एक्टर ऋतिक रोशन से बात की थी।

मगर, ऋतिक ने इस फिल्म को करने से हाथ पीछे कर लिए हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ऋतिक पहले से ही दो बड़ी हाई विजुअल फिल्मों में काम कर रहे हैं। ये फिल्में हैं- 'कृष 4' और 'रामायण'। ऐसे में एक्टर को लग रहा है कि 'ब्रह्मास्त्र 2' के लिए हां कहने के बाद उन्हें अपना काफी वक्त एक और बड़ी वीएफएक्स फिल्म को देना होगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक रोशन अब ज्यादा से ज्यादा फिल्में करना चाहते हैं। वह नहीं चाहते कि अगले सात-आठ वर्षों में वह सिर्फ इन तीन फिल्मों में ही व्यस्त रहें। इसलिए, ऋतिक ने अयान मुखर्जी और करण जौहर को इसकी जानकारी दी है। ऋतिक ने विनम्रता के साथ इस प्रोजेक्ट को करने से इनकार कर दिया है। बता दें कि फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' तीन हिस्सों में रिलीज होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का दूसरा पार्ट महादेव और पार्वती पर आधारित होगा। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि 'ब्रह्मास्त्र 2' महादेव और पार्वती के किरदार के ईर्द गिर्द घूमती नजर आएगी।

ऋतिक रोशन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'फाइटर' में नजर आएंगे। फिल्म में ऋतिक की जोड़ी दीपिका पादुकोण के साथ बनेगी। फिल्म 'फाइटर' को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्देशन एक्शन फिल्मों में महारत रखने वाले सिद्धार्थ आनंद करेंगे। ऋतिक इससे पहले 'बैंग बैंग' और 'वॉर' फिल्म में सिद्धार्थ के निर्देशन में काम कर चुके हैं। 'फाइटर' के अलावा ऋतिक 'विक्रम वेधा' और 'कृष 4' में भी नजर आएंगे। वहीं, 'ब्रह्मास्त्र' की बात करें तो यह फिल्म 9 सितंबर 2022 को रिलीज हो रही है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा इस फिल्म में नागार्जुन, अमिताभ बच्चन, और मौनी रॉय भी नजर आएंगे।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news