Kareena Kapoor ने Women’s Day पर शेयर किया पोस्ट, फैंस को किया इंस्पायर

अपने मैसेज में करीना कपूर लड़कियों को कहती हैं कि वह जैसी भी हैं बेहद खास हैं. करीना अपने पोस्ट में बॉडी पॉजिटिविटी पर बात कर रही हैं. अपने पोस्ट में एक्ट्रेस वो बातें कर रही हैं जिससे कि एक आम लड़की खुद को सशक्त महसूस करे.
Kareena Kapoor ने Women’s Day पर शेयर किया पोस्ट, फैंस को किया इंस्पायर

करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) अपने फैंस को अपनी अदाकारी से लेकर फैशन तक इंप्रेस और इंस्पायर करती हैं. करीना कपूर उन तमाम बॉलीवुड आइकॉन लेडीज में से एक हैं जो महिला सशक्तिकरण पर खुलकर अपनी बात रखती हैं.

करीना की आइडियॉलोजी से उनके फैंस काफी प्रभावित होते हैं, करीना कपूर का भी मानना है कि महिला किसी भी सूरत में कमजोर नहीं पड़ती.

अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी एक्ट्रेस ने लगातार काम कर के आज की जनरेशन को इंस्पायर किया है. अब एक्ट्रेस ने वुमन्स डे पर (International Women’s Day 2022) अपने फैंस के लिए खास संदेश दिया है.

अपने मैसेज में करीना कपूर लड़कियों को कहती हैं कि वह जैसी भी हैं बेहद खास हैं. करीना अपने पोस्ट में बॉडी पॉजिटिविटी पर बात कर रही हैं. अपने पोस्ट में एक्ट्रेस वो बातें कर रही हैं जिससे कि एक आम लड़की खुद को सशक्त महसूस करे.

महिलाओं को हिम्मत देने वाले इस पोस्ट में करीना ‘खुद से प्यार’ करने की बात कर रही हैं. फिटनेस से लेकर वजन बढ़ने तक को कह रही हैं ‘इट्स ओके’.

करीना अपने पोस्ट में कहती हैं- ‘चाहे बिगड़े बालों के साथ शुरू किया गया दिन हो, या फिर ग्लैम अप आउटिंग वाला डे. चाहे साइज जीरो हो या फिर 16 साइज, मैंने हमेशा अपनी जिंदगी जी है और अपनी लाइफ का हर फेस एंजॉय किया है.

मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान मेरा 25 किलो वेट बढ़ गया था. लेकिन मैंने इस वजह से उन चीजों को कभी नहीं छोड़ा जो मैं करना चाहती थी, या फिर कभी अपनी प्रेग्नेंसी को बहाना नहीं बनाया. मुझे याद है 8 महीने की प्रेग्नेंसी में मैंने PUMA के साथ फोटोशूट किया था. मुझे बहुत मजा आया था.’

करीना ने आगे बताया, ‘मैंने इस बीच खुद को बहुत कॉन्फिडेंट महसूस किया, मैं अपनी स्किन में काफी कॉन्फिडेंट थी, मैं इतनी कॉन्फिडेंट थी कि अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया. तो जो भी लड़कियां ये पोस्ट पढ़ रही हैं, मैं उन्हें कहना चाहूंगी कि ये उनकी जिंदगी है, सिर्फ एक तुम्हारा डिसीजन ही है जो मैटर करता है. हमेशा.’

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news