
इन दिनों 'शहर-ए-अदब' बॉलीवुड के लिये सबसे पसंदीदा शूटिंग प्लेस बन चुका है। लगभग हर दूसरी फिल्म में, लखनऊ शहर का कोई न कोई सीन ज़रूर होता है।
वहीं, आए दिन कोई न कोई सेलेब्रिटी राजधानी में डेरा डाले रहता है। जिसे अब आसानी से सड़कों पर भी देखा जा सकता है।
बीते दिन लखनऊ की सड़कों पर 'मैं तेरा हीरो' फेम एक्टर वरुण धवन को बाइक दौड़ाते हुए देखा गया था।
जबकि, सोमवार की सुबह, लालबाग स्थित मशहूर 'शर्मा टी स्टॉल' पर 'भूलभुलैया-2' के स्टार कार्तिक आर्यन को चाय की चुस्कियों का आनंद लेते हुए देखा गया।
आपको बता दें कि उन्हें दोबारा यहां पर कैप्चर किया गया है। इससे पहले कार्तिक को अनन्या पांडेय संग यहाँ देखा गया था। उस वक़्त कार्तिक 'पति, पत्नी और वो' की शूटिंग के लिए लखनऊ आए थे।
Keep up with what Is Happening!