
साल 2022 को विदा और नए साल का स्वागत करने के लिए साउथ से लेकर बॉलीवुड तक के कई सेलेब्स छुट्टियां मनाने निकले हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड के क्यूट कपल कटरीना कैफ और उनके पति विक्की कौशल भी शामिल हैं।कटरीना और विक्की कौशल न्यू ईयर की छुट्टियां राजस्थान में बिता रहे हैं। इस दौरान अभिनेत्री ने अपनी कई तस्वीरें फैंस के साथ साझा कीं।
कटरीना ने साझा कीं तस्वीरें
कटरीना ने फैंस के साथ अपना फोटो शेयर किया, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लगीं। उन्हें जंगल में तेंदुए से लेकर हिरण तक देखने को मिले, जिनकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर साझा कीं। कटरीना ने कैप्शन में लिखा, 'एकदम जादुई। मुझे लगता है यह मेरी पसंदीदा जगहों में से एक है।
फैंस ने विक्की को ढूंढा
कटरीना ने जंगल में आराम फरमाते हुए विक्की कौशल के साथ भी अपनी तस्वीरें साझा कीं। कटरीना कैफ पति विक्की कौशल के साथ जंगल के हसीन नजारों का लुत्फ ले रही हैं। दरअसल, कटरीना ने सबसे पहले अपनी एक सिंगल तस्वीर साझा की। अब इन तस्वीरों में फैंस विक्की कौशल को ढूंढते हुए नजर आ रहे हैं।
फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स
कटरीना की इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार बसरा रहे हैं। एक यूजर ने इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, 'विक्की को कहां छोड़ दिया।' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'जहां भी जाओगे, टाइगर आपका पीछा नहीं छोड़ेगा।' एक ने लिखा, 'अरे विक्की जीजू कहां गायब हो गए, दिख ही नहीं रहे।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सलमान भाई को यहां होना चाहिए था।'
Keep up with what Is Happening!