
करण जौहर का शो कॉफी विद करण इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इस सीजन के अब तक दो एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। पहले एपिसोड में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह वहीं दूसरे एपिसोड में सारा अली खान और जान्हवी कपूर नजर आई थीं। दोनों ही एपिसोड को बढ़िया रेस्पॉन्स मिला है। कॉफी विद करण का सीजन 7 दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। लेकिन इस वक्त इसका एक एपिसोड फिर से चर्चा में है।
दरअसल एक राइटर का आरोप है कि हाल में रिलीज हुए एपिसोड में उनका लिखा कंटेंट चुराया गया था। न तो राइटर को इसकी सूचना दी गई और न ही उनको किसी तरह का कोई क्रेडिट दिया गया है।
कॉफी विद करण के दूसरे एपिसोड को लेकर राइटर का आरोप है कि शो के एक सेग्मेंट में जान्हवी और सारा से फिल्म से जुड़े सवाल पूछे गए थे, वह उनका क्रिएशन था। राइटर का कहना है कि इस मामले पर वह चुप नहीं बैठेंगी। बता दें कि शुक्रवार को इस जर्नलिस्ट ने एपिसोड का एक सेगमेंट शेयर किया गया था। इसके साथ ही उनके द्वारा एक वेबसाइट के लिए लिखा गया एक आर्टिकल भी था।
आर्टिकल का कन्टेंट करण जौहर के उस एपीसोड में दिखाए क्विज जैसा था। जिसमें कभी खुशी कभी गम से जुड़ा सवाल भी था। यही सवाल करण जौहर ने भी शो में पूछा था। ट्वीट में लिखा है- करण जौहर ने पूरी कॉपी हूबहू वैसे ही उठा ली, जैसे मैंने लिखी थी। मैं यह कॉन्सेप्ट लेकर आई थी और इसे लिखने में मुझे बहुत मजा भी आया था। उन्होंने क्रेडिट न देने को काफी छोटी हरकत बताया है। उनका कहना है कि अगर आप कॉपी उठाते हैं तो क्रेडिट देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मुझे क्रेडिट चाहिए, कुछ भी हो ये मेरा है।
Keep up with what Is Happening!