'प्यार में हो जाती हूं अंधी', रिलेशनशिप के सवाल पर Kriti Sanon ने कर दिया बड़ा खुलासा

इस फिल्म का लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। इस बीच कृति सैनन का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस रिलेशनशिप पर बात करती नजर दिखीं।
'प्यार में हो जाती हूं अंधी', रिलेशनशिप के सवाल पर Kriti Sanon ने कर दिया बड़ा खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी फिल्म 'शहजादा' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ नजर आईं। 'शहजादा' 17 फरवरी को रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई।

इस फिल्म का लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। इस बीच कृति सैनन का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस रिलेशनशिप पर बात करती नजर दिखीं।

'प्यार में हो जाती हूं अंधी'
दरअसल, इंटरव्यू के दौरान कृति सेनन से रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि रिलेशनशिप को लेकर वह क्या सोचती हैं? कृति सेनन ने कहा कि मेरी लव लाइफ रही है और मैं प्यार में अंधी हो जाती हूं। ऐसे में मैं सोचती हूं कि यह काम पर ध्यान देने का समय है और शायद इस वक्त मेरे आसपास मेरे लिए सही इंसान नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अपनी पास्ट रिलेशनशिप से क्या सीखा? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह अक्सर प्यार में अंधी हो जाती है और वह दूसरे इंसान पर बहुत ज्यादा ट्रस्ट करने लगती हैं।

'आदिपुरुष' में आएंगी नजर
कृति के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'शहजादा' में नजर आई थीं। यह फिल्म 17 फरवरी को रिलीज हुई थी। वहीं, कृति की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो जल्द ही वह साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' में भी नजर आएंगी। इसके बाद कृति सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में भी अहम भूमिका निभा रही हैं। बता दें कि सलमान खान की इस फिल्म में उनके साथ बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल भी अहम किरदार में हैं।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news