बेटे अरहान के साथ तस्वीरें शेयर करते ही ट्रोल हुईं Malaika Arora, यूजर बोले- शर्म आनी चाहिए..

मलाइका की जिंदगी के अनछुए पहलुओं को दिखाने वाले इस शो में अभिनेत्री ने दुनिया को अपने बेटे अरहान से भी मिलवाया।
बेटे अरहान के साथ तस्वीरें शेयर करते ही ट्रोल हुईं Malaika Arora, यूजर बोले- शर्म आनी चाहिए..

अक्सर अपने ग्लैमरस अवतार से लोगों का दिल चुराने वाली अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा वैसे तो आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन इन दिनों अभिनेत्री अपने रियलिटी शो 'मूविंग इन विद मलाइका' को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं।

मलाइका की जिंदगी के अनछुए पहलुओं को दिखाने वाले इस शो में अभिनेत्री ने दुनिया को अपने बेटे अरहान से भी मिलवाया। जहां इस शो के पिछले एपिसोड में अरहान ने मां मलाइका के कपड़ों का मजाक उड़ाया था, वहीं अब हाल में अभिनेत्री ने बेटे के साथ अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं। लेकिन नेटिजन्स को यह कुछ खास पसंद नहीं आईं और उन्होंने मलाइका को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

मलाइका ने हाल ही  में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटे अरहान खान और अपनी फैमिली के साथ कुछ तस्वीरें साझा की हैं। शेयर की गई तस्वीरों में जहां एक तस्वीर में अभिनेत्री अपने बेटे के साथ मस्ती करती और उसे हग करती नजर आ रही हैं, वहीं बाकी तस्वीरों में मलाइका अपनी मां को किस करते और अपनी बहन अमृता अरोड़ा के साथ दिखाई दे रही हैं। मलाइका ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, 'वॉर्म हग्स, गूफी सेल्फी और कम्फर्ट फूड। छुट्टियों का सीजन अच्छे से बीत गया!'

जहां अभिनेत्री के जिंदगी की इन तस्वीरों को करीब से देखने के बाद उनके फैंस मलाइका की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ऐसे हैं, जिनकी आंखों में मलाइका की ये तस्वीरें भी अखर रही हैं। अपने बेटे अरहान के साथ तस्वीरें साझा करने पर मलाइका अरोड़ा को नेटिजन्स बुरी से ट्रोल कर रहे हैं। नेटिजन्स लगातार तस्वीरों पर कमेंट कर मलाइका को लेकर तरह-तरह की बातें लिख रहे हैं। नेटिजन्स मलाइका का कभी बुड्ढी तो कभी कुछ और कहकर जमकर मजाक बना रहे हैं। इसके साथ ही यूजर्स कमेंट कर अभिनेत्री और अर्जुन कपूर के रिश्ते पर भी निशाना साध रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'तुम्हें शर्म आनी चाहिए तुम्हारा बेटा बड़ा हो गया है अर्जुन कपूर का साथ छोड़ दो बुड्ढी।'

पिछले दिनों 'मूविंग इन विद मलाइका' में मलाइका के साथ उनके बेटे अरहान नजर आए थे। दोनों की बातें फैंस को खूब पसंद आईं। लेकिन जिस चीज ने लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा अपनी ओर खींचा वह उनके बेटे अरहान का अपनी मां के कपड़ों का मजाक उड़ाना था। बता दें कि इस शो में मलाइका एक खूबसूरत का टॉप पहनकर आई थीं। इसको उन्होंने पैंट के साथ पेयर किया था। मलाइका की ड्रेस देखने के बाद अरहान ने उनकी तुलना टेबल नैपकीन से कर दी थी। अरहान ने कहा आप अभी जेल के कैदी की तरह दिख रही हो। बेटे की इस बात पर मलाइका भी कुछ रिएक्ट नहीं कर पाईं, बस हंसती रहीं।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news