'ब्रह्मास्त्र' का क्रेज इन दिनों फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। करीब आधा साल खत्म होने के बाद सिनेमाघरों में कोई ऐसी फिल्म आई है, जिसे दर्शक देख रहे हैं। कहा जा रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के सूखे को खत्म करेगी और वाकई में ऐसा हो रहा है। मिले जुले रिव्यू के बाद फैंस से भी फिल्म को मिक्सड रेस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं फिल्म में मौनी रॉय की एक्टिंग के लिए उनको ट्रोल भी किया जा रहा है। जिसके बाद एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ट्रोल और बायकॉट को लेकर अपनी राय साझा की।
बता दें कि ब्रह्मास्त्र की रिलीज से सोशल मीडिया पर जमकर बायकॉट ट्रेंड किया था। जिसकी वजह से फिल्म पर भी असर हुआ था। दर्शक इसे न देखने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद मौनी रॉय ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'मुझे इन सबसे परेशानी नहीं हुई, क्योंकि मुझे लगता है कि कोई इतना परेशान क्यों होगा कि फिल्म देखने से पहले ही उसका बायकॉट करने लगेगा'। मौनी ने आगे कहा, 'जब आप फिल्म देखते हो और वह आपको पसंद नहीं आती है, तब आप कुछ कहते हैं'।
मौनी राय ने कहा- 'जो लोग स्क्रीन के पीछ छिपकर बैठे हुए हैं और बिना देखे कुछ भी लिख देते हैं, दरअसल उनके पास कुछ भी करने के लिए है नहीं, इसीलिए वह ऐसा कर रहे हैं'। बता दें ब्रह्मास्त्र में मौनी रॉय नेगेटिव किरदार में हैं। उनके कैरेक्टर जुनून को मार्वल के वॉन्डा मैक्जिम ऑफ का चीप वर्जन बताया गया। खुद को ट्रोल किए जाने के सवाल पर मौनी मे कहा, 'मैंने ये सब पढ़ा, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। जिसे जो कहना है कहे, मैं ट्रोल्स को नहीं मानती'।
ब्रह्मास्त्र में सभी बड़े सितारों के साथ काम करने के एक्सपीरियंस के बार में मौनी ने कहा, 'मुझे नागार्जुन सर बहुत अच्छे लगते हैं। जब हैदराबाद में फिल्म प्रमोशन के दौरान मैंने सुना कि उन्होंने मेरा नाम लिया मेरी तारीफ की तो मैं चौंक गई थी'। मौनी ने आगे कहा, 'मैंने उनके साथ बुलगारिया में दो या तीन सीन ही शूट किए हैं। मुझे याद है हम सारी महिलाएं उन्हें देखकर आहें भरा करते थे। मुझे याद है एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर टीम की लड़की ने आकर कहा था कि जब भी उन्हें देखती हूं तो बैकग्राउंड में 'तू मिले दिल खिले' बजने लगता है'।
Keep up with what Is Happening!