Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किया बड़ा खुलासा, सेक्रेड गेम्स में नहीं करना चाहते थे काम

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2022 के मास्टर क्लास सेशन के दौरान उन्होंने खुद से जुड़ी कई दिलचस्प बातें बताईं।
Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किया बड़ा खुलासा, सेक्रेड गेम्स में नहीं करना चाहते थे काम

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की गिनती बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों में होती है। वह अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं। 'सेक्रेड गेम्स' वेब सीरीज के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। हाल ही में अभिनेता ने इस बात का खुलासा किया है कि वह इस शो का हिस्सा बनना नहीं चाहते थे।

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2022 के मास्टर क्लास सेशन के दौरान उन्होंने खुद से जुड़ी कई दिलचस्प बातें बताईं। इस दौरान एक्टर ने बताया कि पहली बार में उन्होंने इस शो के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था। उन्होंने कहा, 'जब मुझे पहली बार इस वेब सीरीज के लिए अप्रोच किया गया तब  मैंने इसे करने से इनकार कर दिया था। मुझे लगा कि यह एक टीवी सीरीज है। उस समय मुझे ओटीटी के बारे में जानकारी नहीं थी। जब मैंने उनसे पूछा कि ओटीटी क्या होता है और इसे कौन करता है, तब मुझे बताया गया कि 190 देशों में एक साथ इस शो को देखा जाएगा। हालांकि इसके बाद भी मैं इसमें काम करने का इच्छुक नहीं था।'

उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद भी अनुराग कश्यप ने मेरा पीछा नहीं छोड़ा और मुझे इस शो में काम करने के लिए मना ही लिया। बता दें कि सेक्रेड गेम्स वेब सीरीज नवाजुद्दीन के करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी। इस सीरीज में उनकी एक्टिंग की लोगों ने जमकर तारीफ की थी।

वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'हीरोपंती 2' में देखा गया था। इस फिल्म मे वह विलेन के रोल में थे। हालांकि टाइगर श्रॉफ अभिनीत यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह जल्द ही टिकू वेड्स शेरू में नजर आने वाले हैं।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news