Kiara-Sidharth: शादी के बाद अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे कियारा-सिद्धार्थ, दिखी शानदार केमिस्ट्री

हालांकि, मीडिया के सामने दोनों थोड़ा दूर-दूर दिखे। कियारा आडवाणी ने इस अवॉर्ड फंक्शन में पहले एंट्री ली थी और उसके कुछ वक्त के बाद सिद्धार्थ पहुंचे। कियारा ने इस अवॉर्ड शो के लिए पीले रंग की साड़ी पहनी थी और माथे पर बिंदी लगाई थी।
Kiara-Sidharth: शादी के बाद अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे कियारा-सिद्धार्थ, दिखी शानदार केमिस्ट्री

बॉलीवुड के फेमस कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी सात फरवरी को हो चुकी है। दोनों की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ में हुई थी। कपल शादी के बाद पहली बार किसी अवॉर्ड फंक्शन में एक साथ नजर आया।

हालांकि, मीडिया के सामने दोनों थोड़ा दूर-दूर दिखे। कियारा आडवाणी ने इस अवॉर्ड फंक्शन में पहले एंट्री ली थी और उसके कुछ वक्त के बाद सिद्धार्थ पहुंचे। कियारा ने इस अवॉर्ड शो के लिए पीले रंग की साड़ी पहनी थी और माथे पर बिंदी लगाई थी। वहीं, सिद्धार्थ काले रंग की शर्ट पैंट और ग्रे कलर के ब्लेजर में पहुंचे।

स्टेज पर सिड कियारा ने एक-दूसरे को लगाया गले
कियारा और सिद्धार्थ अवॉर्ड फंक्शन में भले ही अलग अलग पहुंचे थे, लेकिन दोनों ही कलाकार स्टेज के दौरान एक साथ नजर आए। स्टेज पर दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही थी। स्टेज पर अवॉर्ड लेते हुए सिद्धार्थ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें कियारा अवॉर्ड देते हुए नजर आईं। जैसे ही सिद्धार्थ स्टेज पर पहुंचे, कियारा ने उन्हें गले लगा लिया। इसके बाद अवॉर्ड एक्टर के हाथों में दे दिया। कपल एक साथ बेहद खुश नजर आए।

मुस्कुराते हुए दिखा कपल
एक वीडियो में कियारा और सिद्धार्थ स्टेज से उतरते हुए दिखाई दिए और कियारा के हाथ में अवॉर्ड नजर आया। उस दौरान कपल मुस्कुराते हुए बातें करता दिखा। बता दें कि दोनों की लव स्टोरी किसी फेयरी टेल से कम नहीं है। कपल ने राजस्थान में परिवार और कुछ खास दोस्तों के बीच शादी की थी, जिसके बाद दोनों की शादी के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news