सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में नोरा फतेही को ED दफ्तर बुलाया गया, पांचवीं बार हो रही है पूछताछ

नोरा से ईडी पांचवीं बार पूछताछ कर है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की नजर इस मामले से जुड़े हर शख्स पर टिकी हुई है। हाल ही में सुकेश की मैनेजर पिंकी ईरानी को भी दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में नोरा फतेही को ED दफ्तर बुलाया गया, पांचवीं बार हो रही है पूछताछ

200 करोड़ की ठगी और सुकेश चंद्रशेखर मामले में पूछताछ के लिए नोरा फतेही दिल्ली के प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय पहुंचीं। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस  से पहले भी कई बार पूछताछ हो चुकी है।

नोरा से ईडी पांचवीं बार पूछताछ कर है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की नजर इस मामले से जुड़े हर शख्स पर टिकी हुई है। हाल ही में सुकेश की मैनेजर पिंकी ईरानी को भी दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। 

आज एक बार फिर से नोरा फतेही से इंटेरोगेशन किया जाएगा। पहली बार दिल्ली पुलिस ने नोरा से इस बारे में करीब चार घंटे और दूसरी बार में करीब सात घंटे तक पूछताछ की थी। सूत्रों की मानें तो इस दौरान नोरा से करीब 50 सवाल पूछे गए थे।

बता दें कि इसके पहले इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से भी पूछताछ हो चुकी है। 

जैकलीन से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने करीब आठ घंटे तक पूछताछ की थी। स्पेशल सीपी क्राइम रविंद्र यादव के मुताबिक, इस मामले में नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज का कोई सीधा कनेक्शन सुकेश चंद्रशेखर के साथ नहीं था।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news