
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'द एक्शन हीरो' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म रिलीज होने से पहले आइटम सॉन्ग 'आप जैसा कोई' का रीमिक्स वर्जन रिलीज हुआ है।
इस गाने से मलाइका अरोड़ा ने लंबे समय बाद सिल्वर स्क्रीन में वापसी की है। इस आइटम सॉन्ग से मलाइका धमाल मचा रही हैं। एक्ट्रेस ने गाने में अपने हुस्न का ऐसा जलवा बिखेरा कि फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
हालांकि कुछ फैंस को ये रीमिक्स वर्जन कुछ खास पसंद नहीं आया। इस बीच पाकिस्तान में भी इस रीमिक्स वर्जन से एक नया बवाल शुरू हो गया है।
आइकॉनिक सॉन्ग 'आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए' के इस रीमिक्स वर्जन से कुछ फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। वहीं पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी ने भी इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
उन्होंने ट्वीट कर मलाइका अरोड़ा पर निशाना साधा और कहा है कि, रि-क्रिएशन के लिए भी टैलेंट की जरूरत होती है।
बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब अदनान सिद्दीकी ने बॉलीवुड जगत पर निशाना साधा हो।
उन्होंने इससे पहले भी कई बार बॉलीवुड पर पाकिस्तानी गाने और फिल्मों की कहानी चुराने का आरोप लगाया है। फिलहाल उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
Keep up with what Is Happening!