इब्राहिम अली खान संग अफेयर पर Palak Tiwari ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- प्यार सोच समझकर नहीं होता

गौरतलब हो कि बीते दिनों पलक तिवारी को कई दफा सैफ अली खान और अमृता सिंह के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान के साथ स्पॉट किया गया था। दोनों कई पार्टियों में साथ देखे गए, जिसके बाद इनके डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगीं।
इब्राहिम अली खान संग अफेयर पर Palak Tiwari ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- प्यार सोच समझकर नहीं होता

टेलीविजन की डीवा श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। पलक, सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से सिनेमा की दुनिया में कदम रखने वाली हैं।

पलक को पहले हार्डी संधू के साथ म्यूजिक एल्बम 'बिजली-बिजली' में देखा जा चुका है। इस चार्टबस्टर गाने ने खूब धूम मचाई थी, साथ ही पलक की पॉपुलैरिटी भी काफी ज्यादा बढ़ गई। इसके अलावा पलक अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चाओं में बनी रहती हैं, जिस पर उन्होंने खुद चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा खुलासा किया है।

गौरतलब हो कि बीते दिनों पलक तिवारी को कई दफा सैफ अली खान और अमृता सिंह के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान के साथ स्पॉट किया गया था। दोनों कई पार्टियों में साथ देखे गए, जिसके बाद इनके डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगीं। अब पलक ने खुद इब्राहिम संग अपने लिंक-अप पर बात की है। 

बताते चलें कि पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान को पिछले साल एक रेस्त्रां से बाहर निकल कार में बैठकर रवाना होते देखा गया था। उस दौरान पलक ने पैपराजी के कैमरों से अपनी शक्ल छिपाने की कोशिश की थी। इसी को लेकर पलक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह और इब्राहिम दोस्तों के साथ बाहर गए थे और उन्होंने अपना चेहरा इसलिए छिपाने की कोशिश की थी क्योंकि उन्होंने अपनी मां को दूसरी लोकेशन बताई थी।

वहीं, इब्राहिम अली खान संग रिलेशनशिप में होने के सवाल पर पलक तिवारी ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा, 'दो फिल्मों की शूटिंग ने मुझे जीवन में बहुत व्यस्त और संतुष्ट रखा है। यह मेरा एकमात्र फोकस है, और यह मेरे लिए एक महत्वपूर्ण  है। मैं इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देती क्योंकि यह मेरे पेशे का एक हिस्सा है। मैं इसके बजाय अपने काम पर ध्यान देना चाहती हूं। जबकि प्यार का कभी भी सोच- समझकर नहीं किया जा सकता या भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है, इस स्तर पर मेरे लिए काम पहले गियर में है। काम के लिए यह एक महत्वपूर्ण समय है, इसलिए मैं अपनी पूरी एनर्जी उस पर लगा रही हूं।'

पलक तिवारी, सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में तो नजर आएंगी ही इसके अलावा उन्हें संजय दत्त के साथ 'द वर्जिन ट्री' में भी देखा जाएगा। बता दें कि पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं, साथ ही अपनी हसीन तस्वीरों और बोल्ड वीडियो से पहले ही तगड़ी फैन-फॉलोइंग बना चुकी हैं।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news