Pathaan Box Office Collection: 'पठान' की आंधी में उड़ा 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा कमाई कर रचा इतिहास

25 जनवरी को जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, उसके बाद तो बादशाह के फैंस में फिल्म को लेकर ऐसी दीवानगी देखी गई कि लोग इसके टिकट के लिए मुंहमांगी कीमत तक देने को तैयार थे।
Pathaan Box Office Collection: 'पठान' की आंधी में उड़ा 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा कमाई कर रचा इतिहास

शाहरुख खान की फिल्म पठान इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड तोड़ने में लगी हुई है। इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान ने करीब चार साल बाद हिंदी सिनेमा में धमाकेदार वापसी की है। शाहरुख की पठान फैंस को खूब पसंद आ रही है।

25 जनवरी को जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, उसके बाद तो बादशाह के फैंस में फिल्म को लेकर ऐसी दीवानगी देखी गई कि लोग इसके टिकट के लिए मुंहमांगी कीमत तक देने को तैयार थे। वहीं अब शाहरुख खान और उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी और आ रही है कि पठान ने बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी पठान ने अपनी शानदार कमाई से फैंस को हैरान कर दिया है और कलेक्शन के मामले में इतिहास रच दिया है। पठान' ने कमाई के मामले में साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली 2' को पीछे छोड़ बना कीर्तिमान हासिल कर लिया है।

पठान ने रिलीज के 25वें दिन बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में 3.25 करोड़ और अन्य भाषाओं में 7 लाख का कारोबार किया है। इसके बाद पठान का सभी भाषाओं में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 511.60 करोड़ रुपये हो गया है।

शाहरुख खान की पठान ने साउथ सुपरस्टार प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार बाहुबली की कुल कमाई 510.99 करोड़ रुपये थी। इसके साथ पठान हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिलम बन गई है।

बता दें कि पठान ऑस्ट्रेलिया में चार दिन पहले ही बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। एसएस राजामौली की 'बाहुबली 2' ने ऑस्ट्रेलिया में 4.50 मिलियन डॉलर यानी 25.71 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था, जबकि सिद्धार्थ आनंद की 'पठान' ने 4.51 मिलियन डॉलर यानी 25.77 करोड़ रुपये की कमाई कर ली।

बता दें कि यशराज फिल्मस ने वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को पठान की टिकट मात्र 200 रुपये की कर दी है, जिसके चलते रविवार को भी आंकड़ा बढ़ने के आसार हैं। इससे पहले 17 फरवरी को शाहरुख के फैंस के लिए यशराज ने 110 रुपये का टिकट कर दिया था, जिसके बाद कलेक्शन में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली थी। यशराज ने जब दोबारा से इस मास्टरस्टोक को चला तो वह फिर से काम आया।

बाहुबली 2 ही नहीं अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ चैप्टर 2, आरआरआर, टाइगर जिंदा है, दंगल और वॉर जैसी बड़ी फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही पठान बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news