Richa Chadha-Ali Fazal Reception: अली फजल-ऋचा चड्ढा मुंबई में रखा ग्रैंड रिसेप्शन, बॉलीवुड के कई सितारों ने की शिरकत

रिसेप्शन में अली ब्लैक ओवरकोट में नजर आए। वहीं, ऋचा भारी भरकम कढ़ाई वाले डिजाइनर गाउन में दिखीं। एक साथ कैमरे पर दोनों ने कई पोज दिए। तस्वीरों में दोनों की जोड़ी कमाल लगी।
Richa Chadha-Ali Fazal Reception: अली फजल-ऋचा चड्ढा मुंबई में रखा ग्रैंड रिसेप्शन, बॉलीवुड के कई सितारों ने की शिरकत

अली फजल और ऋचा चड्ढा एक दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद अब शादी कर चुके हैं। 4 अक्तूबर को दोनों ने लखनऊ में शादी की जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस समारोह में केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही मौजूद रहे। लखनऊ में जश्न मनाने के बाद इस नए जोड़े ने मुंबई में अपने फिल्म दुनिया के दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी जहां कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की।

रिसेप्शन में अली ब्लैक ओवरकोट में नजर आए। वहीं, ऋचा भारी भरकम कढ़ाई वाले डिजाइनर गाउन में दिखीं। एक साथ कैमरे पर दोनों ने कई पोज दिए। तस्वीरों में दोनों की जोड़ी कमाल लगी। इसके अलावा इस पार्टी में पंचायत फेम उप प्रधान जी भी नजर आए। तस्वीरों में उनका स्टाइल देखकर उन्हें भी पहचान पाना काफी मुश्किल है। इसके अलावा ऋतिक रोशन ने अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ इस समारोह में शिरकत की। दोनों की जोड़ी एक साथ काफी अच्छी लग रही थी।

इस ग्रैंड रिसेप्शन में विक्की कौशल भी नजर आए। ब्लैक सूट में विक्की काफी हैंडसम लग रहे थे। इसके अलावा पुलकित सम्राट, तब्बू, विशाल भारद्वाज, मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा, तापसी पन्नू जैसे सितारे भी पार्टी में पहुंचे। बता दें कि इससे पहले अली और ऋचा की शादी से पहले की रस्में दिल्ली में हुई थीं। इन आयोजन के बीच हाल ही में दोनों के प्रवक्ता ने खुलासा किया था कि अली और ऋचा की शादी कानूनी रूप से ढाई साल पहले ही हो चुकी है।

उन्होंने बताया था कि यह आयोजन केवल दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों के लिए किया जा रहा है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से दोनों शादी के फंक्शन को टालना पड़ा था। हालांकि ढाई साल बाद जब महामारी कम हो गई तक दोनों ने आधिकारिक रूप से अपनी शादी का एलान किया।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news